ऑटोमोबाइल

बलेनो या आई20 खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कौन सी कार है बेस्ट

मारुति सुजुकी की बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) बेस्ट है या फिर हुंडई की एलीट आई20 (Hyundai Elite i20) बेस्ट है। यहां हम दोनों कारों के फीचर्स जानेंगे।

May 14, 2018 / 01:57 pm

Sajan Chauhan

आज के समय में सड़कों पर मारुति सुजुकी की बलेनो और हुंडई की एलीट आई20 सबसे ज्यादा नजर आ जाएंगी। आज हम यहां ये देखेंगे कि बलेनो ज्यादा बेहतर है या फिर एलीट आई20 बाजी मार रही है। आइए जानते हैं किस कार में है कितना दम।
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी बलेनो में 1197 सीसी का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 आरपीएम पर 83 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
एलीट आई20 में 1197 सीसी का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर कापा ड्यूल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 आरपीएम पर 82 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो दोनों कारों के इंजन एफवीडी हैं और दोनों की सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर है। दोनों के फ्रंट में पावर ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इन दोनों कारों में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। बलेनो में स्टील व्हील सेंटर कैप के साथ मिलते हैं और एलटी आई20 में स्टील व्हील मिलते हैं। दोनों कारों में सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिए गए हैं। बलेनो के बेस वेरिएंट में पावर डोर लॉक सिस्टम मिलता है और एलीट आई20 में नहीं मिलता है।
कार बलेनो आई20
लंबाई 3995 3985
चौड़ाई 1745 1734
ऊंचाई 1510 1505
स्पेस 339L 295L
व्हील बेस 2520 2570

माइलेज
माइलेज की बात की जाए तो बलेनो का माइलेज 21.4 किमी प्रति लीटर और एलीट आई20 का माइलेज 18.6 किमी प्रति लीटर है।
फ्यूल टैंक
फ्यूल टैंक की बात की जाए तो बलेनो में 37 लीटर की क्षमता वाला और एलीट आई20 में 40 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.83 लाख रुपये है। वहीं मारुति सुजुकी बलेनो के बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.82 लाख रुपये है।

Home / Automobile / बलेनो या आई20 खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कौन सी कार है बेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.