scriptगियर और क्लच का सही इस्तेमाल जानकर बढ़ाया जा सकता है कार का माइलेज | Increase Car Mileage by Knowing Right Way to Use Clutch and Gear | Patrika News

गियर और क्लच का सही इस्तेमाल जानकर बढ़ाया जा सकता है कार का माइलेज

Published: Mar 30, 2020 06:01:21 pm

Submitted by:

Vineet Singh

गियर और क्लच कार के अहम हिस्से होते हैं और इनके बिना कार चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ऐसे में जो लोग इनका सही इस्तेमाल जानते हैं उनकी कार तो ठीक-ठाक माइलेज देती है

Car Mileage Increasing Tips

Car Mileage Increasing Tips

नई दिल्ली: ज्यादातर लोगों को लगता है कि अच्छी सर्विसिंग और कार कम चलाने से ही फ्यूल बचाया जा सकता है तो ऐसा नहीं है। अगर आप गियर और क्लच का सही तरह से इस्तेमाल करें तब भी आप कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं तो चलिए इस खबर में आप भी जान लीजिए कि आखिर ऐसा कैसे किया जा सकता है।
गियर और क्लच कार के अहम हिस्से होते हैं और इनके बिना कार चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ऐसे में जो लोग इनका सही इस्तेमाल जानते हैं उनकी कार तो ठीक-ठाक माइलेज देती है लेकिन जो इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं उनकी कार का माइलेज कम हो जाता है।
कई लोग गियर बदलते समय क्लच को पूरा नहीं लेते हैं बल्कि आधे ही क्लच में गियर शिफ्ट कर देते हैं ऐसे में गियर ठीक तरह से काम नहीं करता है और इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और कार का माइलेज देती है। ऐसे मैं आपको ध्यान रखना चाहिए कि जब भी गियर बदलना हो तब पहले पूरा क्लच ले फिर गियर बदले।
कुछ लोग कम स्पीड में टॉप गियर पर अपनी कार चलाते हैं ऐसे में कार पर ज्यादा दबाव पड़ता है और इंजन सादा फ्यूल का इस्तेमाल करता है। जब भी आप गियर को टॉप पर ले तो आपको उसी हिसाब से स्पीड रखनी पड़ती है नहीं तो कार का माइलेज देती है यही बात लो गियर‌ पर भी लागू होती है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो