ऑटोमोबाइल

ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज, आज ही जान लें

कार का माइलेज काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है
माइलेज बढ़ाने के लिए फॉलो करने पड़ेंगे कुछ टिप्स
इन टिप्स को फॉलो करके बढ़ जाएगा कार का माइलेज

Sep 25, 2019 / 05:20 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: जितनी भी पावरफुल कारें होती हैं उनमें से ज्यादातर का माइलेज बेहद कम होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा पावरफुल इंजन ज्यादा फ्यूल कंज्यूम करता है। लेकिन इन सब के बावजूद अगर आप कार चलाने की कुछ आदतें बदल लें तो आपकी कार का माइलेज काफी हद तक बढ़ जाता है। तो चलिए आज जानते हैं कार चलाने के वो टिप्स जिनसे आप अपनी कार के माइलेज बढ़ा सकते है।

हैवी ब्रेकिंग और तेज रेस न दें – तेज रेस देने के मतलब है कि आरपीएम हाई हो गया है और ऐसे में पेट्रोल बहुत तेजी से कम होता है। ये सलाह है कि एक्सीलेटर को धीरे से दें और गियर को सही आरपीएम पर ही बदलें। इसी के साथ अचानक से ब्रेक दबाने से भी पेट्रोल की खपत अधिक होती है, अचानक ब्रेक दबाने से एक्सीडेंट का भी खतरा रहता है और पेट्रोल की भी बचत होती है।

स्पीड – जो लोग कार को तेज गति में चलाते हैं तो उससे पेट्रोल की खपत अधिक होती है। इसके लिए आपक टॉप गियर में कार को 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलाएंगे तो पेट्रोल की खपत कम होगी। इससे कार आसानी से कंट्रोल में भी रहती है।

टायर में हवा का प्रेशर – अगर टायर में हवा का प्रेशर ठीक रहेगा तो इससे टायर फटने का खतरा भी नहीं रहेगा और माइलेज भी ठीक रहेगा। जैसे अगर टायर में हवा का प्रेशर कम होता है तो इससे इंजन पर लोड ज्यादा आएगा, क्योंकि इंजन को अधिक पावर की जरूरत होगी। अगर इंजन को ज्यादा पावर की जरूरत होगी तो इससे सीधे तौर पर कार का माइलेज घटेगा।

हैवी ब्रेकिंग और तेज रेस न दें – तेज रेस देने के मतलब है कि आरपीएम हाई हो गया है और ऐसे में पेट्रोल बहुत तेजी से कम होता है। ये सलाह है कि एक्सीलेटर को धीरे से दें और गियर को सही आरपीएम पर ही बदलें। इसी के साथ अचानक से ब्रेक दबाने से भी पेट्रोल की खपत अधिक होती है, अचानक ब्रेक दबाने से एक्सीडेंट का भी खतरा रहता है और पेट्रोल की भी बचत होती है।

Home / Automobile / ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी कार का माइलेज, आज ही जान लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.