Published: Aug 07, 2023 01:25:51 pm
Shivam Shukla
Jeep Compass and Meridian price hiked: चार पहिया वाहन निर्माता जीप ने अपनी एसयूवी कंपास और मेरीडिअन के दामों में 3.14 लाख रुपये तक का इजाफा किया है। आइए नई कीमतों को विस्तार से जानते हैं।
Jeep Compass and Meridian price hiked: अमरिकी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप ने पिछले कुछ महीनों में फीचर-लोडेड एसयूवी कंपास और मेरिडियन के बदौलत ईपीपी ब्रिकी के आंकड़ो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में कंपनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए, इन दोनों एसयूवी की कीमतों में इजाफ किया है। कंपनी ने 3.14 हजार रुपये तक का इजाफा किया है।