scriptकार साफ करते वक्त ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, आज ही जान लें | Keep these things in mind while cleaning the car | Patrika News

कार साफ करते वक्त ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, आज ही जान लें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 05, 2018 11:38:51 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

कार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए इससे कार सुरक्षित रहती है और अच्छी लगती है।इसलिए आज हम आपको Car साफ करने की कुछ खास तरकीब बता रहे हैं।

Car

कार साफ करते वक्त ये छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी, आज ही जान लें

कार को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए इससे कार सुरक्षित रहती है और अच्छी लगती है। कार को साफ करना इतना आसान नहीं होता है जितना कि हमे लगता है। इसलिए आज हम आपको कार साफ करने की कुछ खास तरकीब बता रहे हैं, क्योंकि कार के प्रत्येक हिस्से को अलग-अलग तरीके से साफ किया जाता है। इसलिए साफ करते हुए छोटी सी भी गलती बहुत ज्यादा भारी साबित हो सकती है।

कार का ग्लास बहुत ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि इसी से बाहर का दृश्य आसानी से दिखाई देता है इसलिए कार के ग्लास को माइक्रो फाइबर कपड़े से ही साफ करना चाहिए। अखबार या अन्य कपड़े से साफ करने पर शीशे पर खरोंच आ जाती हैं।

कार को धूप में नहीं धोना चाहिए, क्योंकि इससे पेंट हल्का होने लगता है। कार को हमेशा इसलिए छाव वाली जगह पर ही धोना चाहिए इससे कार ठीक तरह से साफ हो जाती है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 500 रुपये खर्च करके चोरी होने से बचा सकते हैं अपनी लाखों की कार

कार के केबिन में लगी मैट को वैक्यूम क्लीनर से साफ करना चाहिए। इसमें लगी हुई गंदगी आसानी से निकलती नहीं है।

किसी नए क्लीनिंग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले उसे कार के सीट के पास वाली जगह पर यूज करके देखें, जिससे अगर कोई दिक्कत हो तो वो नजर भी न आए।

कार के पहियों को पानी के तेज प्रेशर से साफ किया जाता है उसके बाद ही लगी हुई मिट्टी आसानी से हट जाती है।

केबिन के अंदर AC वेंट्स को साफ करने के लिए छोटे ब्रश या फिर फॉम को यूज करना चाहिए, इससे धूल और गंदगी आसानी से हट जाती है।

कार के सीट कवर को हार्ड ब्रश से साफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे निशान लग जाते हैं और फिर सीट खराब होने लगती है।

कार के वाइपर को अल्कोहल से साफ करना चाहिए, जिससे गंदगी और धूल आसानी से हट जाती है और कार के शीशे पर खरोंच नहीं आती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो