script

रात में बाइक चलाना हो जाएगा आसान, आज से फॉलो करें ये टिप्स

Published: Oct 02, 2019 10:11:08 am

Submitted by:

Vineet Singh

रात में बाइक चलाना होता है बेहद ही मुश्किल
रात में बाइक चलाने के लिए फॉलो करें ख़ास टिप्स
इन टिप्स को फॉलो करने पर बाइक चलाना हो जाएगा बेहद आसान

bike riding in night

नई दिल्ली: अगर आप अक्सर रात में बाइक चलाते हैं तो आपको पता होगा कि, रात को बाइक चलाना कितना रिस्की होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे रात में सेफ तरीके से बाइक चलाई जा सकती है वो भी बिना किसी ताम-झाम के, तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं वो टिप्स।

ये गैजेट्स लगवाने के बाद आपकी पुरानी कार बन जाएगी लग्जरी कार

हेलमेट में लगाएं ग्लेयरफ्री ग्लास

अगर आपको रात में अपने हेलमेट से देखने में दिक्कत होती है तो आपको ग्लेयरफ्री ग्लास को अपने हेलमेट में लगाना चाहिए। ये एक ख़ास तरह का ग्लास होता है जो सड़क पर रात के समय विजिबिलिटी को बढ़ाता है साथ ही बहुत क्लियर विजन देता है जिससे आपको सड़क पर सबकुछ साफ़-साफ़ दिखाई पड़ता है।

जानें क्या है Heartect तकनीक जिसका इस्तेमाल कर रही है मारुति

डिपर बीम में चलाएं बाइक

अगर आप रात के समय बाइक चलाते हैं तो आपको डिपर बीम पर बाइक चलानी चाहिए। दरअसल डिपर बीम से आप आसानी से सड़क की रुकावट देख सकते हैं।

सर्दियों के मौसम में ये ट्रिक्स करेंगे फॉलो तो कार चलाते समय रहेंगे सुरक्षित

व्हाइट हेडलाइट

अगर आप हाइवेज पर बाइक चलाते हैं तो आपको व्हाइट हेडलाइट लगवानी चाहिए, इससे सड़क पर अच्छी-खासी विजिबिलटी बढ़ जाती है।

ट्रेंडिंग वीडियो