क्यों महंगी हुई किआ की कारें?
कंपनी ने जारी एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि, कमोडिटी की बढ़ती कीमतें और इनपुट कास्ट में बढ़ोतरी के चलते इजाफा किया जा रहा है। किआ ने यह भी जानकारी दी है कि अब तक भारत और विदेशी बाजारों में कुल मिलाकर 16 लाख गाड़ियों की बिक्री की है। यह भी पढ़ें– जनवरी 2025 से महंगी हो जाएंगी Maruti Suzuki की कारें, महिंद्रा भी करेगी बढ़ोतरी Hyundai Cars Price Hike: हुंडई ने भी बढ़ाए दाम
हुंडई इंडिया ने भी अपने लाइनअप में 25,000 रुपये तक के इजाफे का ऐलान कर दिया है, ये नई कीमतें जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी। भारत में वेन्यू, क्रेटा और एक्सटर, टक्सन जैसी कारों की बिक्री होती है। ब्रांड नए साल में क्रेटा ईवी को भी लाने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें– Renault की 4.69 लाख रुपये वाली इस पॉपुलर कार पर आया डिस्काउंट, इतनी होगी बचत Nissan Cars Price Hike: निसान की भी कारें होंगी महंगी
निसान इंडिया ने भी हाल ही में घोषणा की है कि, मैग्नाइट फेसलिफ्ट एसयूवी की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। मैग्नाइट ब्रांड की एकमात्र मेड-इन-इंडिया एसयूवी है जिसे भारतीय बाजार में बेचा जाता है, साथ ही फॉरेन में भी एक्सपोर्ट किया जाता है। 2025 में कंपनी नेक्स्ट जनरेशन डस्टर को दोबारा भारत में लॉन्च करेगी।