scriptभूल जाइए पेट्रोल की टेंशन, 450 किमी का माइलेज देती ये है दमदार कार | Kia Motors Unveils Niro EV Know Features and Specification | Patrika News
ऑटोमोबाइल

भूल जाइए पेट्रोल की टेंशन, 450 किमी का माइलेज देती ये है दमदार कार

इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार नीरो ईवी (Niro EV) पेश की है।

नई दिल्लीMay 07, 2018 / 09:17 am

Sajan Chauhan

Niro EV

साउथ कोरिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार नीरो ईवी (Niro EV) लॉन्च कर दी है। हाइब्रिड वर्जन पर बेस्ड ये कार सबसे पहले जनवरी, 2018 में आयोजित सीईएस इवेंट में भी पेश की गई थी। इस दमदार इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन मॉडल 2018 के आखिर तक बाजार में उतार दिया जाएगा। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

पावर और स्पेसिफिकेशन
पावर और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार में 64 किलोवाॅट की बैटरी दी जाएगी, जो कि 450 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसी के साथ इस इलेक्ट्रिक कार में 39.2 किलोवाॅट की बैटरी का विकल्प भी दिया जाएगा जो कि 379 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की परफॉर्मेंस कैसी होगी इसके बारे में जानकारी ऑफिशियली लॉन्चिंग के समय पर ही पता लगेगी।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नीरो ईवी में गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट से लैस यूवीओ इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। किया मोटर्स की योजना है कि साल 2025 तक कम से कम 16 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किए जाएं, इसको देखकर ही कंपनी आगे काम कर रही है। नीरो ईवी का लुक देखने में बहुत ज्यादा शानदार है, इसमें बेहतरीन ग्रिल दी गई है जो कि बॉडी कलर से मिलती है, इसी के साथ उसके पास चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। फ्रंट में एलईडी फॉग लाइट्स भी दी गई हैं और रियर में फॉक्स ग्रिल दी गई है, जिससे लुक काफी बेहतरीन लगता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी बयान नहीं दिया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नीरो ईवी (Niro EV) अब तक की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर्स सेगमेंट में काफी सस्ती कार होने वाली है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद ये इलेक्ट्रिक कार कितनी ज्यादा पसंद की जाती है।

Home / Automobile / भूल जाइए पेट्रोल की टेंशन, 450 किमी का माइलेज देती ये है दमदार कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो