scriptLexus की इस लग्जरी कार को देख भूल जाएंगे Audi और BMW | Lexus ES Luxury Car Soon Launch in India | Patrika News

Lexus की इस लग्जरी कार को देख भूल जाएंगे Audi और BMW

locationनई दिल्लीPublished: Apr 22, 2018 03:16:57 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी लेक्सस Lexus जल्द ही अपनी कार Lexus ES लॉन्च करने वाली है। इस कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

Lexus ES

मशहूर कार निर्माता कंपनी लेक्सस जल्द ही अपनी लेटेस्ट कार लेक्सस ES लॉन्च करने वाली है। बाजार में लेक्सस ES इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। लेक्सस की कारें पूरी दुनिया के साथ भारत में भी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इस कार में नॉक के साथ बड़ा फ्रंट गिल है। इसमें 4.8 मीटर लंबी एंगुलर बॉडी पैनल्स दी गई हैं। शार्प लाइट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार को टोयोटा के नए ग्लोबल आर्किटेक्चर टीएनडीए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। हाइब्रिड पावरट्रेन वाला इंजन होने की संभावना है। बाजार में लेक्सस ईएस (Lexus ES) का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज से हो सकता है। फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस लग्जरी कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज (BMW 5 Series)
नई टेक्नोलॉजी से लैस इस कार में पावरफुल और ज्यादा माइलेज देने वाली इंजन दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो अडॉप्टिव डैम्पर्स, एलईडी हैडलैंप्स, मसाज फंक्शन, नया आई-ड्राइव सिस्टम, रिमोट पार्किंग फंक्शन, एंटी डैजल हाई बीम लैंप 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीट और जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन की बात करें तो इस कार में इंजन के तीन ऑप्शन हैं जो कि 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे। पहला 520डी में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन जो कि 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टार्क जनरेट करता है। दूसरा 530 आई में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो कि 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टार्क जनरेट करता है। तीसरे 530 डी में 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन जो कि 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टार्क जनरेट करता है। BMW 5 सीरीज 2016 में पेश की गई थी। बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52 लाख रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो