कार

4 लग्जरी कारें जिनका भारतीयों ने किया टोटल बॉयकाट, एक बार भी सड़कों पर नहीं चली ये गाड़ियां

5 Photos
Published: June 08, 2018 04:20:29 pm
1/5

लग्जरी कार

2/5

बुगाटी वैरॉन

बुगाटी के लुक्स, पॉवरफुल इंजन और अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स किसी का भी दिल जीत लें लेकिन 2010 में लॉन्च हुई ये कार बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार के बावजूद सड़कों का मुंह न देख सकी। इनकी एक भी यूनिट बाजार में नहीं बिकी। इसकी सबसे बड़ी वजह थी इसकी कीमत। कंपनी ने कार की कीमत 12 करोड़ रू रखी।

3/5

एस्टन मार्टिन वन-77

एस्टन मार्टिन की गाड़ियों कार शौकीनों के लिए किसी कोहिनूर से कम नहीं लेकिन 2010 में लॉन्च हुई एस्टन मार्टिन वन-77 किसी को कुछ खास नहीं लगी। 20 करोड़ कीमत वाली इस कार को भी खरीदार नहीं मिला।

4/5

कॉनक्वेस्ट इवेड

मजबूती के मामले में इस कार को कोई टक्कर नहीं दे सकता। एल्यूमीनियम और स्टील से बनी इसकी बॉडी पर किसी भी बम धमाके का असर नहीं होता। इतनी सारी खूबियों के बावजूद गाड़ी भारत से बैरंग लौट गई।

5/5

गम्पर्ट अपोलो

जर्मनी की ये कार भारत में क्यों नहीं चली इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।गाड़ी की कीमत 5 करोड़ रखी गयी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.