Published: Aug 10, 2023 01:51:50 pm
Shivam Shukla
Mahindra Thar: महिंद्रा ने देश के वर्ल्ड बॉक्सिंग टाइटल जीत के लाने वाली खिलाड़ी निखत जरीन को अपनी ऑफ रोड़र एसयूवी थार गिफ्ट की है। महिंद्रा इससे पहले भी कई खिलाड़ियों को थार गिफ्ट कर चुकी है।
Boxer Nikhat Zareen: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा हमेशा देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को सराहती रही है। कंपनी ने हाल ही में देश के लिए वर्ल्ड बॉक्सिंग टाइटल जीत के लाने वाली खिलाड़ी निखत जरीन को थार गिफ्ट की है। बता दें कि इसी साल मार्च में दिल्ली में आयोजित विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। महिंद्रा ने पहले घोषणा की थी कि वह ज़रीन को थार एसयूवी उपहार में देकर उनकी उपलब्धि का सम्मान करेगी।