scriptMahindra XUV300 पर मिल रहा भारी-भरकम डिस्काउंट, जानें ग्राहकों को मिलेगा कितना फायदा | Mahindra XUV300 Offering Huge Discount on SUV | Patrika News

Mahindra XUV300 पर मिल रहा भारी-भरकम डिस्काउंट, जानें ग्राहकों को मिलेगा कितना फायदा

Published: Jul 19, 2020 08:58:21 pm

Submitted by:

Vineet Singh

इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra XUV300 में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।

Mahindra XUV300 Offering Huge Discount on SUV

Mahindra XUV300 Offering Huge Discount on SUV

Mahindra and Mahindra की SUV कारों को भारत में खूब पसंद किया जाता है। आपको बता दें कंपनी ने अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अब डिस्काउंट और ऑफर्स का रास्ता निकाला है। बता दें कि Mahindra XUV300 पर ग्राहकों को जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप भी यह सोव खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये फायदे का सौदा साबित होगा। तो चलिए आज जानते हैं कि महिंद्रा की इस एसयूवी की खासियत क्या है और ग्राहकों को इस कार की खरीद पर कितना फायदा मिलेगा।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra XUV300 में पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1197cc का इंजन दिया गया है जो कि 5000 Rpm पर 108.59 HP की पावर और 2000-3500 Rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1497cc का इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 115 HP की पावर और 1500-2500 Rpm पर 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम, सस्पेंशन और डाइमेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 के फ्रंट में ***** ब्रेक और रियर में ***** ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के मामले में XUV300 BS6 के फ्रंट में एंटी रोल बार के साथ मैक्फर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन है। डाइमेंशन की बात करें तो XUV300 की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1821 mm, ऊंचाई 1625 mm, व्हीलबेस 2600 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 42 लीटर है।

ऑफर और कीमत: ऑफर की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 की खरीद पर इस समय महिंद्रा 64,500 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदने के लिए जुलाई महीना किफायती साबित हो सकता है। कीमत की बात की जाए तो Mahindra XUV300 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपये है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Mahindra XUV300 में एयरबैग्स, ईएसपी के साथ रोल ओवर मिटिगेशन, हिल स्टार्ट एसिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, हीटेड ओरआरवीएम्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर फॉग लैंप, को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, इंपेक्ट सेंसिंग डोर लॉक, हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, फ्रंट डोर पर वार्निंग लैंप, इम्मोबिलाइजर, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल, एंटी थेफ्ट अलार्म और पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो