ऑटोमोबाइल

सावधान! बाइक में नहीं है पर्याप्त पेट्रोल तो भी कट रहा है चालान, पढ़िए ये हैरान करने वाला मामला

केरल में रहने वाले व्यक्ति ने फेसबुक पोस्ट पर इस पूरे मामले की जानकारी दी है, जिसमें उन्होनें बताया कि, ट्रैफिक पुलिस उनकी बाइक में पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल न होने के चलते चालान काटा है।

नई दिल्लीJul 28, 2022 / 06:15 pm

Ashwin Tiwary

प्रतिकात्मक तस्वीर: Traffic Challan on Driving Motorcycle without Sufficient petrol

बाइक चलाने वाले सावधान हो जाएं, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस की नज़र अब न केवल आपके हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वाहन के दस्तावेजों पर ही नहीं है बल्कि बाइक में पर्याप्त फ़्यल (पेट्रोल) न होना भी आपके लिए मुसीबत बन सकता है। ताजा मामला केरल से सामने आया है, जहां एक बाइक चालक का चालान इस वजह से कट गया क्योंकि उसके बाइक में नियमानुसा पर्याप्त पेट्रोल नहीं था। चालान कटने के बाद उक्त व्यक्ति ने फेसबुक पर ये पूरा वाकया पोस्ट किया है, इतना ही नहीं उन्होंने साइट पर केरल ट्रैफिक पुलिस द्वारा भेजे गए ई-चालान की एक तस्वीर साझा की और यह वायरल हो गई।

दरअसल, ये घटना केरल के रहने वाले बेसिल श्याम (Basil Shyam) के साथ घटित हुआ है, जो कि अपनी रॉयल एनफील्ड बाइक से घर से काम के लिए जा रहे थें। इस दौरान वो वन-वे स्ट्रीट में प्रवेश कर गएं और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया। बाइक रोके जाने के बाद उन्हें 250 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा गया, जिसका उन्होंने विधिवत पालन किया और चले गए। हालांकि कार्यालय पहुंचकर उन्होंने चालान चेक किया तो वह यह जानकर चकित रह गया कि वास्तव में यात्रियों के साथ पर्याप्त ईंधन के बिना ड्राइविंग के लिए उस पर आरोप लगाया गया था।


इसके बाद श्याम ने इस मामले में कुछ वकीलों से भी संपर्क किया और यह जानने की कोशिश की क्या उनका चालान सही है। जिसके बाद उन्हें पता चला कि, वाहन में पेट्रोल की मात्रा का कम होगा किसी भी दशा में अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। जिसके बाद फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट में श्याम ने अपनी पूरी कहानी बताई। उसने दावा किया कि वह कम ईंधन में भी गाड़ी नहीं चला रहे थें और उसकी मोटरसाइकिल का टैंक लगभग हमेशा भरा रहता था।

IMAGE CREDIT: Basil Syam/Facebook


बता दें कि, श्याम रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक 350 चला रहे थें। पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, चालान की तस्वीर वायरल होने के बाद श्याम को मोटर वाहन विभाग के एक अधिकारी का फोन भी आया और उक्त व्यक्ति ने श्याम को इस तरह के सेक्शन के बारे में विस्तार से बताया लेकिन यह भी कहा कि यह दोपहिया और निजी वाहनों के लिए यह नियम लागू नहीं है। यह केवल बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन पर लागू होता है।

Home / Automobile / सावधान! बाइक में नहीं है पर्याप्त पेट्रोल तो भी कट रहा है चालान, पढ़िए ये हैरान करने वाला मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.