कार

इस साल भारत में छाई मारुति सुजुकी और हुंडई की कारें

इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में हुंडई सैंट्रो ने भी जगह बनाई है। आइए जानते हैं किस कार की कितनी यूनिट्स बिकी हैं।

Dec 25, 2018 / 02:38 pm

Sajan Chauhan

इस साल भारत में छाई मारुति सुजुकी और हुंडई की कारें

आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस साल नवंबर माह में सबसे ज्यादा बिकी हैं और इस लिस्ट में देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की 6 कारें और बाकि कारें हुंडई की हैं। इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में हुंडई सैंट्रो ने भी जगह बनाई है। आइए जानते हैं किस कार की कितनी यूनिट्स बिकी हैं।

हुंडई सैंट्रो
नवंबर में 9,009 यूनिट्स बिकीं और दसवें स्थान पर रही

हुंडई ग्रैंड आई10
नवंबर में 9,252 यूनिट्स बिकीं और नौंवे स्थान पर रही

हुंडई क्रेटा
नवंबर में 9,677 यूनिट्स बिकीं और आठवें स्थान रही

हुंडई एलीट आई20
इंजन और पावर की बात की जाए तो हुंडई एलीट आई20 में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का टार्क पैदा करता है। डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो एलीट आई20 में 1.4 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि 89 बीएचपी की पावर और 220 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। नवंबर में 10555 यूनिट्स बिकीं और सातवें स्थान पर रही

मारुति सुजुकी वैगनआर
नवंबर में 11311 यूनिट्स बिकीं और छठे स्थान पर रही

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा
नवंबर में 14378 यूनिट्स बिकीं और पांचवें स्थान पर रही

मारुति सुजुकी ऑल्टो
नवंबर में 14378 यूनिट्स बिकीं और चौथे स्थान पर रही

मारुति सुजुकी बलेनो
नवंबर में 18649 यूनिट्स बिकीं और तीसरे स्थान पर रही

मारुति सुजुकी डिजायर
नवंबर में 21037 यूनिट्स बिकीं और दूसरे स्थान पर रही

मारुति सुजुकी स्विफ्ट
इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट प्रति लीटर में 22 किमी का माइलेज देता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस डीओएचसी इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। नवंबर में 22191 यूनिट्स बिकीं और पहले स्थान पर रही

Home / Automobile / Car / इस साल भारत में छाई मारुति सुजुकी और हुंडई की कारें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.