नई दिल्लीPublished: Jul 23, 2023 05:32:43 pm
Shivam Shukla
Maruti Suzuki Invicto: हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी नई प्रीमियम एसयूवी Invicto को लॉन्च किया है। यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। सु बता दें Invicto एमपीवी भारत में सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल है। आज हम Maruti Suzuki Invicto के बेस मॉडल के बारे में बात करने वाले हैं।
Maruti Suzuki Invicto: मारुति सुजुकी ने 5 जुलाई को नई इनविक्टो एमपीवी लॉन्च की है। नई Invicto को कंपनी ने जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और यह 7 और 8 सीटिंग विकल्प में आती है। सुजुकी ने इसकी स्टार्टिंग प्राइज 24.79 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। बता दें Invicto एमपीवी भारत में सुजुकी का सबसे महंगा मॉडल है। आज हम Maruti Suzuki Invicto के बेस मॉडल के बारे में बात करने वाले हैं।