scriptमारुति सुजुकी ने रोकी रिट्ज कारों की बिक्री, अगले 10 साल तक उपलब्ध रहेंगी ये सेवाएं | Maruti Suzuki Ritz Discontinued in India | Patrika News

मारुति सुजुकी ने रोकी रिट्ज कारों की बिक्री, अगले 10 साल तक उपलब्ध रहेंगी ये सेवाएं

Published: Feb 28, 2017 03:01:00 pm

Submitted by:

santosh

कंपनी के पोर्टफोलियो में रिट्ज सबसे सफल मॉडल में से एक रही है जिसने आधुनिक कॉम्पैक्ट कारों में मारुति की उपस्थिति को मजबूत किया।

ritz car
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी लोकप्रिय हैचबेक कार रिट्ज की घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री रोक दी है। कंपनी ने 2009 में रिट्ज को बाजार में पेश किया था।
कंपनी ने कुल मिलाकर लगभग चार लाख रिट्ज बेची हैं। इनमें पेट्रोल व डीजल दोनों संस्करण शामिल हैं। 
कंपनी के पोर्टफोलियो में रिट्ज सबसे सफल मॉडल में से एक रही है जिसने आधुनिक कॉम्पैक्ट कारों में मारुति की उपस्थिति को मजबूत किया। 

कंपनी ने कहा कि अगले दस साल तक इस कार के लिए कलपुर्जे व सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो