
maruti suzuki Dzire
नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने अपनी कारों को bs6 नॉर्म्स ( BS6 Norms ) के हिसाब से बदलने का काम साल 2019 से ही शुरू कर दिया था और अब यह काम लगभग पूरा हो चुका है और खास बात यह है कि कंपनी अब तक 750000 b6 वाहनों की बिक्री भी कर चुकी है जो अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
जब सरकार की तरफ से वाहनों को bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करने का आदेश आया तब मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki cars ) ने एक-एक करके अपने सभी वाहनों को bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करना शुरू किया और 1 अप्रैल 2020 की डेडलाइन से पहले ही कंपनी अपने ज्यादातर वाहनों को बीएस 6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर चुकी थी ( BS6 Norms in India )।
सिर्फ बीएफ सेक्सी नहीं बल्कि मारुति ने bs4 वाहनों के स्टॉक से लगभग 659000 वाहनों की बिक्री की है। आपको बता दें कि लॉक डाउन की वजह से bs4 वाहनों की बिक्री की डेडलाइन को 14 अप्रैल के बाद से 10 दिन और बढ़ा दिया गया है जिससे ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने बचे bs4 स्टॉक को क्लियर कर सकें।
bs6 अपडेशन की बात करें तो कंपनी ने सबसे पहले साल 2019 में बलेनो और ऑल्टो को bs6 इंजन से अपडेट किया था इसके बाद वैगनआर, अर्टिगा, एक्स एल 6, एस-प्रेसो को भी कंपनी ने साल 2019 में ही अपडेट कर दिया था। साल 2020 की बात करें तो कंपनी ने इको, सेलेरियो, सियाज, विटारा ब्रेजा और इग्निस जैसी गाड़ियों को bs6 नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट किया।
Updated on:
06 Apr 2020 10:53 am
Published on:
06 Apr 2020 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
