ऑटोमोबाइल

अगले हफ्ते Maruti और Citroen ला रही हैं दो नई दमदार गाड़ियां, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जहां अपनी नई ग्रैंड विटारा(Grand vitara) को लॉन्च करेगी तो वहीं Citroen C3 प्रीमियम हैचबैक कार भी लॉन्च होने जा रही है।

Jul 16, 2022 / 10:29 pm

Bani Kalra

भारतीय कार बाजार में अगले हफ्ते 2 नई गाड़ियां दस्तक देने जा रही है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जहां अपनी नई ग्रैंड विटारा(Grand vitara) को लॉन्च करेगी तो वहीं Citroen C3 प्रीमियम हैचबैक कार भी लॉन्च होने जा रही है। इन दोनों ही गाड़ियों का भारतीय ग्राहकों को इन्तजार है। अगर आपको भी है इन दोनों कारों का इंतजार तो आइये जानते हैं इनकी संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में…

Maruti Vitara SUV

मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी अपनी ग्रैंड विटारा को 20 जुलाई को लॉन्च करेगी। इंजन की बात करें इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जोकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का TNGA एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे टोयोटा से लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये इंजन 115Ps की पावर जेनरेट करेगा। स्पेस की बात करें तो इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। नई ग्रैंड विटारा में सनरूफ, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक आदि शामिल हैं। Grand Vitara को आप 11,000 रुपये खर्च कर बुक कर सकते हैं। इसकी संभावित कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। यह भी पढ़ें: नई कार की डिलीवरी की ख़ुशी में न पड़ जाए खलल! कार घर लाने से पहले जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें

citroen_c3.jpg

Citroen C3

प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Citroen C3 भी इसी दिन लॉन्च होने जा रही है। इसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जायेगा। जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 81 bhp और 115 Nm जेनरेट करेगा, वहीं दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिल भी होगी, जो 109 bhp और 190Nm टॉर्क देगा। ये दोनों इंजन 5/6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होंगे। एक लीटर में यह कार 19.4 km तक की माइलेज दे सकती है। Citroen C3 के साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन और एक्सेसरीज भी पेश करेगी। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा और इसके कंट्रोलर स्टेयरिंग पर भी मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ABS+EBD जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

 

Hindi News / Automobile / अगले हफ्ते Maruti और Citroen ला रही हैं दो नई दमदार गाड़ियां, जानिये कीमत से लेकर फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.