scriptमर्सिडीज बेंज ने पेश की AMG GT S रोडस्टर, आज तक नहीं देखी होगी ऐसी खूबसूरत कार | Mercedes-Benz AMG GT S Roadster Features and Specification | Patrika News

मर्सिडीज बेंज ने पेश की AMG GT S रोडस्टर, आज तक नहीं देखी होगी ऐसी खूबसूरत कार

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2018 03:44:52 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लेटेस्ट कार एएमजी जीटी एस रोडस्टर (AMG GT S) रोडस्टर पेश की है। यहां जानें कैसी होगी ये कार।

AMG GT S Roadster

दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लेटेस्ट कार एएमजी जीटी एस रोडस्टर (AMG GT S) रोडस्टर पेश की है। इस कार को जल्द ही सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाएगा। इस साल मर्सिडीज बहुत सी कारें और कई पुरानी कारों के नए वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मर्सिडीज ने इस कार में एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम, स्लोपिंग रेडिएटर ग्रिल, रियर एक्सल लॉकिंग, स्पोर्ट सस्पेंशन, फ्लैट फ्रंट सेक्शन, एल्यूमीनियम डबल विशबोन एक्सल्स, लंबा बॉनट, मस्कुलर टेल पर सिग्नेचर एएमजी रेडि

दुनिया की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने अपनी लेटेस्ट कार एएमजी जीटी एस रोडस्टर (AMG GT S) रोडस्टर पेश की है। इस कार को जल्द ही सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाएगा। इस साल मर्सिडीज बहुत सी कारें और कई पुरानी कारों के नए वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मर्सिडीज ने Mercedes-Benz AMG GT S Roadster में एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम, स्लोपिंग रेडिएटर ग्रिल, रियर एक्सल लॉकिंग, स्पोर्ट सस्पेंशन, फ्लैट फ्रंट सेक्शन, एल्यूमीनियम डबल विशबोन एक्सल्स, लंबा बॉनट, मस्कुलर टेल पर सिग्नेचर एएमजी रेडिएटर ग्रिल दी जाएगी।

इंजन और पावर
पावर की बात की जाए तो मर्सिडीज-बेंज एएमजी जीटी एस रोडस्टर में 4.0 लीटर वी8 बाई टर्बो इंजन दिया गया है जो कि 522 बीएचपी की पावर और 670 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। ये कार सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अगर अधिकतम स्पीड की बात की जाए तो ये लग्जरी कार 308 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में नाइट ड्राइविंग के लिए एलईडी हाई परफॉर्मेंस हेडलैंप्स, एयरबैग्स, ईबीडी, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर
इंटीरियर की बात की जाए तो नई एएमजी जीटी एस रोडस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लो सीटिंग पॉजिशन, माइक्रो फाइबर स्पोर्ट्स सीट, कॉनकैव डोर पैनलिंग, ब्लैक अर्टिको मैन मेड लैदर, कॉनकैव डोर पैनलिंग, परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड पर हाई बेल्ट लाइन्स दी गई हैं।

मर्सिडीज इस साल बहुत सी कारें लॉन्च करने वाली है और खास AMG सेगमेंट में इस कंपनी की एएमजी GLS53, एएमजी E53 कूपे, एएमजी E53 कन्वर्टिबल हाइब्रिड्स, एएमजी G63, एएमजी C43 4मैटिक फेसलिफ्ट, एएमजी GT 4-डोर कूपे, एएमजी सी 63 एस कूपे और एएमजी GT63 S 4-डोर एडिशन 1 जैसी कारें लॉन्च की जाएंगी। मर्सिडीज एएमजी जीटी एस रोडस्टर को एएमजी जीटी रोडस्टर और एएमजी जीटी सी रोडस्टर के बीच लाएगी। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो