scriptनए अवतार में नजर आएगी Toyota Corolla, मर्सिडीज और ऑडी से बेहतर होंगे फीचर्स | Next Gen Corolla Price, Features and Specifications | Patrika News

नए अवतार में नजर आएगी Toyota Corolla, मर्सिडीज और ऑडी से बेहतर होंगे फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2018 09:45:40 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

Toyota लेटेस्ट कार नई कोरोला सेडान लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में Toyota Corolla टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिससे ये पता चला कि ये कार कैसी होगी।

 Toyota Corolla

दमदार कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी लेटेस्ट कार नई कोरोला सेडान लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में ये कार टेस्टिंग के दौरान देखी गई, जिससे ये पता चला कि ये कार कैसी हो सकती है। टोयोटा इस समय बाजार में अपने व्यापार को बढ़ाना चाहती है, जिसको देखते हुए इस साल बहुत सी नई गाड़ियों को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
नई टोयोटो कोरोला सेडान के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो कि काफी ज्यादा दमदार होगा। 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन वाला इंजन पहले से ज्यादा ताकतवर और बेहतरीन होगा। इंजन और पावर के मामले में ये कार टोयोटो की सबसे ज्यादा दमदार कार साबित होने वाली है।

नई कोरोला सेडान काफी हद तक नई कोरोला हैचबैक से मिलती जुलती है, जिसे जिनेवा मोटर शो 2018 में शोकेस किया गया था। इस कार को नए मॉड्यूलर टीएनजीए प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। माइलेज की बात करें तो इस कार को पहले से ज्यादा माइलेज देने लायक बनाया गया है।

इंटीरियर और फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो नई टोयोटा कोरोला सेडान में म्यूजिक सिस्टम, एयरबैग्स, फुल पावर डिस्प्ले, लैदर सीट्स, क्रोम और लैदर इंटीरियर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

लुक और डिजाइन
इस कार का डिजाइन कीन लुक थीम पर तैयार किया गया है, फीचर्स की बात करें तो इस कार में नई ट्रेपजोडियल, बाय-बीम एलईडी हैडलैंप, पतले रैपराउंड टेललैंप्स, एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

भारत में इन कारों से हो सकता है मुकाबला
टोयोटा कोरोला सेडान का भारत में मुकाबला हुंडई एलेंट्रा और स्कोडा ओक्टाविया से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस कार को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। लुक्स के मामले में टोयोटा की कार अक्सर सबसे अलग और बेहतरीन ही होती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो