scriptनोटबंदी से ऑटो कंपनियों को 8,000 करोड़ का नुकसान | Note ban led to Rs 8,000 cr revenue loss in auto sector | Patrika News

नोटबंदी से ऑटो कंपनियों को 8,000 करोड़ का नुकसान

Published: Mar 03, 2017 02:34:00 pm

Submitted by:

santosh

सरकार के नोटबंदी से ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टर सेक्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है।

सरकार के नोटबंदी से ऑटोमोबाइल और ट्रैक्टर सेक्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने गुरुवार को कहा कि नवंबर और दिसंबर के दौरान इन सेक्टर्स को करीब 8 हजार करोड़ रुपए व कुल रेवन्यू का 10 फीसदी लॉस है। 
उन्होंने कहा कि हमारे एनालिसिस के मुताबिक नवंबर और दिसंबर के दौरान ऑटो इंडस्ट्री को कुल 8 हजार करोड़ रुपए का रेवेन्यू लॉस हुआ। यह कैलकुलेशन अक्टूबर तक की ग्रोथ रेट के आधार पर की गई। नवंबर में घटी गाडिय़ों की बिक्री: नवंबर, 2016 में विभिन्न कैटेगरीज में व्हीकल सेल्स 5.48 फीसदी घटकर 15,63,665 यूनिट रह गई, जबकि बीते साल इसी महीने में यह 16,54,407 यूनिट रही थी। 
यह बीते 43 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट थी। इससे पहले मार्च 2013 के दौरान यह 7.75 फीसदी रही थी। दिसंबर 2016 में ऑटोमोबाइल सेल्स 16 साल के निचले स्तर पर पहुंच गई। दिसंबर में में ऑटोमोबाइल सेल्स 18 फीसदी घटकर 12,21,929 यूनिट रह गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो