नई दिल्लीPublished: May 26, 2022 03:04:45 pm
Bhavana Chaudhary
नए नियम के मुताबिक अगर तीन साल की अवधि के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है, तो नए निजी कार मालिक को 1000cc की कार के लिए 23 प्रतिशत अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
देश में महंगाई अपने पैर पसार रही है, एक के बाद एक सेक्टर में महंगाई की मार से लाखों लोग परेशान हैं। इसी क्रम में अब 1 जून 2022 से वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। क्योंकि इस दिन से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। ध्यान दें, कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ जाएगा जिसका सीधा असर वाहन की कीमत पर देखा जाएगा। हालांकि, वाहन निर्माता कंपनियां साल 2022 की शुरुआत से ही अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं, और अब एक बार फिर बढ़ी कीमत खरीदारों को परेशान कर सकती है।