scriptक्या आपने भी नहीं रिन्यू कराया अपना इंश्योरेंस? 1 जून से महंगा हो रहा है प्रीमियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर | Now Third Party Vehicle Insurance Become costlier form 1 June | Patrika News

क्या आपने भी नहीं रिन्यू कराया अपना इंश्योरेंस? 1 जून से महंगा हो रहा है प्रीमियम, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

locationनई दिल्लीPublished: May 26, 2022 03:04:45 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

नए नियम के मुताबिक अगर तीन साल की अवधि के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है, तो नए निजी कार मालिक को 1000cc की कार के लिए 23 प्रतिशत अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

vehicle_insurance-amp.jpg

Vehicle Insurance

देश में महंगाई अपने पैर पसार रही है, एक के बाद एक सेक्टर में महंगाई की मार से लाखों लोग परेशान हैं। इसी क्रम में अब 1 जून 2022 से वाहन खरीदना महंगा हो जाएगा। क्योंकि इस दिन से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदने के लिए आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। ध्यान दें, कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ जाएगा जिसका सीधा असर वाहन की कीमत पर देखा जाएगा। हालांकि, वाहन निर्माता कंपनियां साल 2022 की शुरुआत से ही अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रही हैं, और अब एक बार फिर बढ़ी कीमत खरीदारों को परेशान कर सकती है।

भारतीय बीमा एवं नियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) के बजाय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत आने वाले परिवहन विभाग द्वारा इस पर एक अधिसूचना जारी की गई है। यानी अगर तीन साल की अवधि के लिए एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है, तो नए निजी कार मालिक को 1000cc की कार के लिए 23 प्रतिशत अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसी के साथ नए निजी कार मालिकों को 1000cc और 1500cc के बीच इंजन क्षमता वाली कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पर 11 प्रतिशत अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

 

सीधे शब्दो में समझे तो MoRTH द्वारा अधिसूचित संशोधित दरों के अनुसार 1,000 cc की इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर 2019-20 में 2,072 रुपये की तुलना में 2,094 रुपये की दरें लागू होंगी। इसी तरह 1,000cc और 1,500ccके बीच इंजन क्षमता वाली निजी कारों पर 3,416 रुपये की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 1,500cc से ऊपर की कारों के मालिकों के प्रीमियम में 7,897 रुपये से 7,890 रुपये की गिरावट आएगी। दोपहिया वाहनों पर बात करें तो 150cc से 350cc तक के दोपहिया वाहनों पर 1,366 रुपये का प्रीमियम लगेगा और 350cc से अधिक के दोपहिया वाहनों के लिए संशोधित प्रीमियम 2,804 रुपये तक होगा।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : BMW ने भारत में लॉन्च की तीसरी इलेक्ट्रिक कार, 590km की रेंज के साथ 10 मिनट में होगी चार्ज



COVID-19 महामारी के कारण दो साल की मोहलत के बाद संशोधित TP बीमा प्रीमियम 1 जून से लागू होगा। बताते चलें, कि इससे पहले TP दरों को भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा अधिसूचित किया गया था। लेकिन यह पहली बार है जब MoRTH ने बीमा नियामक के परामर्श से TP दरों को अधिसूचित किया है। मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रीमियम पर 7.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जबकि 30 किलोवाट से अधिक की इलेक्ट्रिक निजी कारों पर 1,780 रुपये का प्रीमियम लगेगा, और 30 किलोवाट से 65 किलोवाट तक की इलेक्ट्रिक कारों पर 2,904 रुपये का प्रीमियम लगेगा।




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो