ऑटोमोबाइल

मात्र 18 मिनटों में 50 प्रतिशत चार्ज होगा OLA का ये e Scooter, इस तारीख से ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव

15 अगस्त को OLA ने अपने ब्रांड न्यू e Scooter S1 और S1Pro को लांच किया था अब जल्दी ही कंपनी इसके ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव का विकल्प शुरू करने जा रही है। यहां हम इस e Scooter के विशेषताओँ और कीमतों को जानेंगे।

नई दिल्लीOct 26, 2021 / 04:21 pm

Satyam Singhai

बढ़ते प्रदूषण और मौसम संबंधी विकारों को देखते हुए। सरकारें अब पारंपरिक ईंधन वाहनों की जगह अन्य वैकल्पिक ऊर्जा से चलने वाले वाहनों पर जोर दे रही हैं। इसी परिवर्तन को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल्स कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और व्यापार में हाथ आजमा रहीं है। इसी बीच मशहूर यात्री परिवहन कंपनी OLA भी इलेक्ट्रानिक वाहनों के बाजार में उतर चुकी है। इसी साल 15 अगस्त को OLA ने अपने ब्रांड न्यू ई- स्कूटर की पहली झलक दुनिया के सामने रखी थी। अब कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों को स्कूटर की टेस्ट ड्राइव का अवसर देने जा रहा है। कंपनी की मानें तो दिवाली के बाद 10 नंबवर से भारत में इस स्कूटर की टेस्ट ड्राइव ग्राहक ले सकते हैं।
OLA अपने स्कूटर को दो वैरिएंट्स में बाजार में उतार रहा है, जो S1 और S1Pro के रूप में होंगे। हालाकिं इन दोनों की बनावट में कोई खास अंतर नहीं हैं। लेकिन इन दोनों की बैटरी में अंतर नजर आता है। OLA S1 में पावर हाऊस के रूप में 2.98 kWh की बैटरी तथा S1Pro में 3.97 kWh की बैटरी का प्रयोग किया गया है। जहां OLA S1 90 किलो मीटर प्रति घंटा की उच्चतम गति स्पीड पर चल सकेगा तो वहीं OLA S1Pro 115 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति पकड़ सकेगा।
वहीं बैटरी क्षमता की बात की जाए तो OLA S1 के बार फुल चार्ज करने पर 121 किमी तक चलाया जा सकता है। दूसरी तरफ OLA S1Pro को फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसके बैटरी को मात्र 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
OLA S1 में पांच कलर ऑप्शन होगें तथा इसमें दो ड्राइविंग मोड होंगें जिनमें नॉर्मल और स्पोर्ट्स शामिल है। जबकि OLA S1Pro में 10 कलर और तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें नॉर्मल और स्पोर्ट्स के अलावा हाइपर भी शामिल है।
इन दोनों वैरीएंट्स की कीमतें देशभर में कुछ इस प्रकार होंगें। राज्यों द्वारा ई वाहनों पर प्रदत्त सब्सिडी के आधार पर अलग अलग दामों को सुनिश्चित किया गया है।

दिल्ली
OLA S1 – 85,099 रूपये
OLA S1Pro – 1,10,149 रूपये
गुजरात
OLA S1 – 79,999 रूपये
OLA S1Pro – 1,09,999 रूपये

महाराष्ट्र
OLA S1 – 94,999 रूपये
OLA S1Pro – 1,24,999 रूपये

राजस्थान
OLA S1 – 89,968 रूपये
OLA S1Pro – 1,19,138 रूपये

अन्य राज्य
OLA S1 – 99,999 रूपये
OLA S1Pro – 1,29,999 रूपये

Home / Automobile / मात्र 18 मिनटों में 50 प्रतिशत चार्ज होगा OLA का ये e Scooter, इस तारीख से ले सकेंगे टेस्ट ड्राइव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.