scriptऑटोमोबाइल कंपनियों पर भारी पड़ा Lockdown, पैसेंजर वाहनों की बिक्री में आई 50 फीसदी की गिरावट | Passenger Vehicle Sales Down in India During Lockdown | Patrika News

ऑटोमोबाइल कंपनियों पर भारी पड़ा Lockdown, पैसेंजर वाहनों की बिक्री में आई 50 फीसदी की गिरावट

Published: Jul 14, 2020 06:13:34 pm

Submitted by:

Vineet Singh

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ( SIAM ) के अनुसार जून में यात्री वाहनों की बिक्री में 49.59 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री पर भी असर पड़ा है।

Passenger Vehicle Sales Down in India During Lockdown

Passenger Vehicle Sales Down in India During Lockdown

नई दिल्ली: लगभग 3 महीने के पूर्ण लॉकडाउन ( Lockdown ) के दौरान भारत में यात्री वाहनों की बिक्री में भारी कमी आई है। दरअसल लोग आर्थिक रूप से अस्थिर हो गए हैं और ऐसे में वो यात्री वाहन ( Passenger Vehicles ) खरीदने में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। नतीजतन यात्री वाहनों की बिक्री काफी नीचे गिर गई है और ऑटोमोबाइल कंपनियों ( Automobile Companies ) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

आपको बता दें कि यात्री वाहन की बिक्री में जून में करीब 50 फीसद की भारी कमी आई है, दोपहिया वाहनों पर भी पड़ा असरऑटो सेक्टर लॉकडाउन से हुई क्षति से अब उबरने का प्रयास कर रहा है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ( SIAM ) के अनुसार जून में यात्री वाहनों की बिक्री में 49.59 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री पर भी असर पड़ा है।

पिछले साल के मुकाबले जून में यात्री वाहनों की बिक्री में 49.59 फीसद की भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस साल जून में यह बिक्री घटकर 1,05,617 यूनिट रह गई जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,09,522 यूनिट की बिक्री की गई थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने मंगलवार को कहा कि ऑटो सेक्टर कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से हुई क्षति से अब तक उबरने का प्रयास कर रहा है।

इतना ही नहीं बल्कि दोपहिया वाहनों की मांग में भी भारी कमी आई है और SIAM के नए आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी 38.56 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल इसी महीने में 16,49,475 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी जो इस साल घटकर 10,13,431 यूनिट रह गई। जून 2019 में मोटरसाइकिल की बिक्री 10,84,596 यूनिट थी जो जून 2020 में 7,02,970 यूनिट रही। वहीं स्कूटर की बिक्री की बात करें तो पिछले साल इसी महीने में 5,12,626 यूनिट की तुलना में 47.37 प्रतिशत घटकर 2,69,811 यूनिट रही।

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस ( FADA ) के अनुसार मई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 86.97 प्रतिशत घटकर 30,749 इकाई रह गई। मई, 2019 में यह 2,35,933 इकाई थी. फाडा द्वारा 1,435 में से 1,225 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (RTO) से वाहनों के पंजीकरण के आंकड़े जुटाए जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार मई में दोपहिया की बिक्री 88.8 प्रतिशत घटकर 1,59,039 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 14,19,842 इकाई थी। इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 96.63 प्रतिशत घटकर मात्र 2,711 इकाई रही, जो मई, 2019 में 80,392 इकाई थी।

तिपहिया की बिक्री भी 96.34 प्रतिशत घटकर 1,881 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 51,430 इकाई थी। मई में विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री 88.87 प्रतिशत घटकर 2,02,697 इकाई रह गई, जो मई, 2019 में 18,21,650 इकाई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो