scriptयात्री वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, दोपहिया में गिरावट | Passenger vehicle sales grow in india | Patrika News

यात्री वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, दोपहिया में गिरावट

Published: Feb 03, 2017 08:23:00 am

Submitted by:

santosh

नोटबंदी के कारण दिसंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद जनवरी में कारों और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पटरी पर लौटती दिखी।

नोटबंदी के कारण दिसंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री में 16 साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद जनवरी में कारों और यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पटरी पर लौटती दिखी। वहीं दुपहिया वाहनों में गिरावट जारी रही। 
हालांकि, दिसंबर 2016 के मुकाबले दुपहिया वाहनों का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्मामा कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री 25.7 फीसदी बढ़कर 1,33,768 पर पहुंच गई।

महिंद्रा की बिक्री गिरी 
यूटिलिटी वाहन बनाने वाली महिंद्रा  एंड महिंद्रा  की कुल घरेलू बिक्री नौ फीसदी घटकर 37,042 रह गई। इसमें यूनिलिटी वाहनों की बिक्री नौ फीसदी गिरकर 20,096 इकाई रही। कारों तथा वैनों की बिक्री 17 फीसदी तथा वाणिज्यिक वाहनों की तीन फीसदी कम होकर क्रमश: 879 तथा 13,890 पर आ गयी। तिपहिया बिक्री भी 28 फीसदी घटी।
दोपहिया की मांग में कमी

दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 13.54 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल जनवरी में घरेलू बिक्री और निर्यात मिलाकर उसने कुल 5,63348 वाहन बेचे थे जो इस साल जनवरी में 4,87,088 इकाई रह गई। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो