महज 9000 रुपये Bullet 350 होगी आपकी
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) पर इस समय सब कम डाउनपेमेंट का ऑफर दिया जा रहा है जिसके तहत ग्राहक सिर्फ 9000 रुपये देकर इस बाइक को खरीद सकते हैं और बाकी बची रकम को वो आसान EMI में चुका सकते हैं।
Bulltet 350 पर 60 महीने तक की EMI ऑप्शन
Bulltet 350 पर 5 साल तक की EMI का ऑप्शन मिल रहा हैं। अगर आप परइस बाइक को 36 महीने (3 वर्ष के लिए) की EMI का ऑप्शन आप चुनते हैं तो 5156 रुपये हर महीने देने होंगे, वहीं इस बाइक को अगर आप 48 महीने (4 वर्ष के लिए)की EMI पर लेते हैं तो आपको हर महीने 4131 की किश्त चुकानी होगी, इसके अलावा 60 महीने (5 वर्ष के लिए) के लिए आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको 3523 रुपये की EMI का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी इस बाइक की खरीद पर 90% तक की फंडिंग ऑन रोड कीमत पर दे रही है। यानी आपको सिर्फ 10% तक की डाउनपेमेंट का इंतजाम करना होगा। EMI कैलकुलेशन 14.5% रेट ऑफ़ इंटरेस्ट और 90% फंडिंग पर बेस्ड है(Bullet 350 EFI ONYX Black, Chennai.
यह भी पढ़ें: 2022 Maruti Brezza के ये फीचर कर देंगे आपको हैरान
इंजन और पावर:
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 346cc एयर कूल्ड, FI इंजन दिया गया है, जो 5,250 आरपीएम पर 19.1 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 28 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड गियबॉक्स दिया गया है। बुलेट 350 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की नई कीमत 1,47,999 रुपये है। वहीं किकस्टार्ट वेरिएंट की कीमत 1,54,674 रुपये, जबकि इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट 1,63,338 रुपये है।