ऑटोमोबाइल

Honda ने नए इंजन के साथ लॉन्च की Accord कार, तस्वीरें देख हो जाएंगे इसके फैन

5 Photos
Published: July 18, 2017 11:57:00 am
1/5
होंडा ने अपनी पॉपुलर सेडान कार 2018 अकार्ड को यूएस में लॉन्च कर दिया है। यह होंडा की 10वीं जेनरेशन कार है। यूएस में इस कार की बुकिंग शुरू हो गई है। 
2/5
होंडा ने नई अकॉर्ड को पॉवरफुल इंजन के साथ कई नए हाईटेक फीचर्स के साथ उतारा है। यह कार भारत में साल 2018 में लॉन्च हो सकती है। 

3/5
नई होंडा अकार्ड में 2.4-लीटर के इन-लाइन फोर इंजन के स्थान पर अब छोटा 1.5-लीटर और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। इन दोनों ही इंजन ऑप्शन्स को 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
4/5
नई अकार्ड के व्हीलबेस को 50 mm तक बढ़ाया गया है और इसकी चौड़ाई भी 10 mm बढ़ाई गई है। साथ ही कार को कॉम्पैक्ट साइज देने के लिए इसकी लंबाई को 15 mm कम किया गया है। इसमें सी शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है। 
5/5
कार को वजन में हल्की बनाने के लिए हाई-स्ट्रैंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है। होंडा ने की यह कार  दो ड्राइविंग मोड्स नॉर्मल और स्पोर्ट में उपलब्ध होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.