ऑटोमोबाइल

अल्टो K10 को टक्कर देने आ रही है रेनो क्विड AMT वेरिएंट

भारत में रेनो की कार क्विड 1.0-लीटर वर्जन का ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार था। उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है, कंपनी भारत में 22 अगस्त को रेनो क्विड 1.0-लीटर वर्जन को लॉन्च करने जा रही है।

Aug 20, 2016 / 03:56 pm

renault kwid mmt

भारत में रेनो की कार क्विड 1.0-लीटर वर्जन का ग्राहकों को बेसब्री से इंतज़ार था। उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है, कंपनी भारत में 22 अगस्त को रेनो क्विड 1.0-लीटर वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। इस बीच यह भी खबर है कि कंपनी जल्द ही रेनो क्विड एएमटी को भी लॉन्च करने वाली है।

READ:ये हैं भारत की 10 सबसे महंगी कारें, जानिए क्या है इनमें खास?

रेनो क्विड एएमटी को इसी साल त्योहारों के समय लॉन्च किया जाएगा। रेनो क्विड के 1.0-लीटर और एएमटी वेरिएंट को कंपनी की तरफ से इसी साल दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था।

रेनो क्विड एएमटी में 999 सीसी, 3-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है। यह कार सिर्फ टॉप-एंड-वेरिएंट में उपलब्ध होगी और इसमें 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, फ्रंट पावर विंडो और कई अन्य फीचर्स शामिल होंगे।

READ:TOYOTA ने लॉन्च किया इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वेरिएंट

Hindi News / Automobile / अल्टो K10 को टक्कर देने आ रही है रेनो क्विड AMT वेरिएंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.