scriptकुश्ती देखने आई इतनी भीड़ कि हो गए पागल | Patrika News
सतना

कुश्ती देखने आई इतनी भीड़ कि हो गए पागल

7 Photos
6 years ago
1/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

2/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

3/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

4/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

5/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

6/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

7/7

सिंगरौली. राष्ट्रीय दंगल महाकुंभ के फाइनल में पहलवान दारा सिंह के भतीजे मंजित सिंह चैम्पियन बने वहीं उपविजेता नेपाल के देवा थापा रहे। बैढऩ के चूनकुमारी स्टेडियम में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि दिलीप सिंह राणा यानी द ग्रेट खली रहे। खली जब स्टेडियम पहुंचे तो खचाखच भरे स्टेडियम को देख जज्बात को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि कुश्ती के प्रति इतनी रूझान कहीं नहीं देखा। यहां के लोगों जैसा प्यार भी कहीं नहीं मिला।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.