scriptईंधन प्रणाली को सुधारने के लिए रेनॉल्ट ने 50,000 क्विड कारों का रिकॉल किया | Renault to recall 50,000 cars Kwid | Patrika News

ईंधन प्रणाली को सुधारने के लिए रेनॉल्ट ने 50,000 क्विड कारों का रिकॉल किया

Published: Oct 12, 2016 09:59:00 pm

Submitted by:

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने लगभग 50,000 क्विड कारों को वापस बुलाया है जिनमें ईंधन प्रणाली में सुधार किया जाना है और एक होज क्लिप लगाया जाना है। क्विड कंपनी की भारतीय बाजार में एंट्री सेगमेट की छोटी कार है।

फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने लगभग 50,000 क्विड कारों को वापस बुलाया है जिनमें ईंधन प्रणाली में सुधार किया जाना है और एक होज क्लिप लगाया जाना है। क्विड कंपनी की भारतीय बाजार में एंट्री सेगमेट की छोटी कार है। 
कंपनी ने कहा कि रेनॉल्ट इंडिया 18 मई 2016 से अक्टूबर 2015 के बीच बनाई गई 0.8 एल एडिशन 800 सीसी की क्विड का अग्रसारी कदम उठाते हुए स्वैच्छिक निरीक्षण कर रही है। 

बयान के मुताबिक कि इन कारों में एक फ्यूल होज क्लिप लगाई जाएगी और पूरी ईंधन प्रणाली की कार्यविधि पर ध्यान दिया जाएगा ताकि ईंधन आपूर्ति में किसी तरह की समस्या का समाधान किया जा सके।
कंपनी ने कहा कि प्रभावित कारों की जांच मुफ्त में की जाएगी। कंपनी कार के ग्राहकों के साथ संपर्क करने की कोशिश कर रही है और उनसे कह रही है कि कारों को डीलरशिप पर लाएं जिससे उनमें सुधार किया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो