Published: Nov 09, 2022 05:10:16 pm
Bani Kalra
Down Payment iofRoyal Enfield ने हाल ही में अपनी सस्कीती बाइक hunter 350 को लॉन्च किया है और आते ही यह बाइक हिट हो चुकी है। वेबसाइट के अनुसार hunter 350 को खरीदना अब आसान हो गया है। आप महज 4999 रुपये देखर इस बाइक को घर ला सकते हैं। और इसकी EMI कम से कम 3113 रुपये की होगी।
Royal Enfield ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती Hunter 350 को लॉन्च किया है और आते ही यह बाइक ग्राहकों हो गई है। पिछले महीने की बिक्री की अगर बात की जाए तो कंपनी ने इसकी 17118 यूनिट्स की बिक्री हुई और उसके बाद इस बाइक का मार्केट शेयर 19.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में Hunter 350 की डिमांड और भी ज्याद बढ़ेगी। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने बाइक पर अब बेहद खास लो डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है। आइये जानते हैं...