scriptबुलेट पहली बार आॅनलाइन बेचेगी बाइक, कीमत हिला कर रख देगी!  | Royal Enfield launches limited edition Classic 500 at Rs 2.24 lakh | Patrika News

बुलेट पहली बार आॅनलाइन बेचेगी बाइक, कीमत हिला कर रख देगी! 

Published: Jul 09, 2015 10:35:00 am

Submitted by:

हीरो होंडा ने दिसंबर से लेकर छह महीने के अंतराल में स्नैपडील पर 500 करोड़ की  एक लाख बेची हैं।



देश की 115 साल पुरानी बाइक कंपनी राॅयल एनफील्ड अब अपनी प्रसिद्ध क्लासिक-500 की 200 लिमिटेड एडिशन बुलेट बाइक आॅनलाइन बेचेगी।

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान हैडक्वार्टर आैर ग्राउंड फोर्सेज के बीच संदेशों का आदान प्रदान करने के लिए इस शानदार बाइक का इस्तेमाल किया जाता था।

बाइक चालक डिस्पेच राइडर्स खराब मौसम आैर दुर्गम रास्तों की परवाह न करते हुए अक्सर कर्इ दिन आैर रात का सफर तय कर ये संदेश एक से दूसरी जगह पहुंचाया करते थे।

bullet2

इन डिस्पेच राइडर्स को श्रद्धांजली देने के लिए डेजर्ट स्टाॅर्म डिस्पेच आैर स्क्वाड्रन ब्लू डिस्पेच माॅडल की 100-100 बाइकें भारत में बिक्री के लिए खास तौर पर बनार्इ जाएंगी।

मुंबर्इ में इस बाइक की आॅन रोड प्राइज 2,24,752 रुपए होगी जो रेगुलर क्लासिक-500 बाइक (आॅन रोड प्राइज 1,80,000 रुपए)से 25% ज्यादा है।

प्रत्येक बाइक को कुछ इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि यह भीड़ में सबसे अलग नजर आए। बीते जमाने की याद दिलाने वाले हैरिटेज एसेसरीज आैर एपरेल भी इसके साथ सम्मिलित किए जाएंगे।

बाइक की बुकिंग 15 जुलार्इ से कंपनी वेबसाइट पर शुरू कर दी जाएगी जिसे पच्चीस हजार रुपए देकर बुक करवाया जा सकता है।

इसके अलावा बैटल ग्रीन डिस्पेच नामक एक तीसरी श्रेणी की 200 बाइक भारत के बाहर बिक्री के लिए खास तौर पर बनार्इ जाएंगी।

bullet3

डिस्पेच बाइक के खास फीचर्स

-इटैलियन लैदर सीट
-क्लासिक लैदर बकल स्ट्रैप
-इंजन, एक्जाॅस्ट आैर साइलेंसर पर मैट ब्लैक पेंट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो