इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने में दिल्ली दिखा रही तेजी, अब तक दी 13.50 करोड़ की सब्सिडी
- दिल्ली में ईवी खरीदने के लिए 13.5 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई।
- स्विच दिल्ली अभियान के तहत आयोजित किया गया पहला वेबिनार।
- इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी ईवी के भविष्य पर जानकारी।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए एक वेबिनार आयोजित किया गया। इस दौरान बताया गया कि इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी नीति बनाए जाने के बाद दिल्ली में करीब 7000 से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पंजीकृत किए गए हैं। राजधानी में स्वीकृत 210 से अधिक ईवी मॉडल पर करीब 13.5 करोड़ की सब्सिडी अब तक बांटी जा चुकी है।
बड़ी खबरः पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच सीएनजी बन सकती है गेम-चेंजर, एक नहीं कई हैं बड़ी वजह
डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन ने डब्लूआरआई इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में स्विच दिल्ली अभियान के तहत यह पहला वेबिनार आयोजित किया। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने स्विच दिल्ली संकल्प की शुरूआत कर इस वेबिनार को संबोधित किया और दिल्ली में सभी को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति का हिस्सा बनने और राजधानी को भारत की ईवी राजधानी बनाने की प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए स्विच दिल्ली संकल्प को लॉन्च किया गया है।"
The third week of @SwitchDelhi campaign focuses on EV four-wheelers. An individual can save INR 1050/month by switching to EV from a diesel car. Subsidies provided under Delhi EV policy reduce total cost of ownership of an electric car by upto 30%. Make your next car, an EV. pic.twitter.com/6nApgJCzcl
— Kailash Gahlot (@kgahlot) February 22, 2021
गहलोत ने आगे कहा, "दिल्ली में करीब 7000 से अधिक नए इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किए गए हैं। राजधानी में स्वीकृत 210 से अधिक मॉडल्स पर करीब 13.50 करोड़ रुपये की सब्सिडी अब तक वितरित की जा चुकी है।"
राजधानी में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीदारी में तेजी लाने के लिए जनता और हितधारकों के साथ जुड़ाव बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस वेबिनार में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस वेबिनार ने दो पैनलों की मेजबानी की गई। पहले पैनल में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले व विशेषज्ञों के बीच चर्चा हुई जबकि दूसरे में युवा दिल्ली में ईवी आंदोलन कैसे चलाया जा सकता है, इस बारे में चर्चा की गई।
डब्ल्यूआरआई इंडिया में परिवहन निदेशक अमित भट्ट द्वारा संचालित विशेषज्ञ पैनलिस्टों में डब्ल्यूआरआई इंडिया के डॉ. ओपी अग्रवाल, बीआरपीएल के अभिषेक रंजन, आरएमआई इंडिया की अक्षिमा घाटे और ईवी मालिक आयुषी जैन शामिल हुए।
During his keynote address, @kgahlot highlighted Delhi Government’s approach towards building a robust charging infrastructure under the #DelhiEVPolicy. As part of the #SwitchDelhi campaign, he also appealed to viewers to take a pledge to switch to EV in the next 3 years. (2/7) pic.twitter.com/rOKu2coJy6
— WRI Cities India (@WRICitiesIndia) February 23, 2021
बता दें कि स्विच दिल्ली अभियान के तहत आयोजित किया गया यह पहला वेबिनार है। दिल्ली सरकार द्वारा स्विच दिल्ली एक आठ सप्ताह का जन जागरूकता अभियान है। इसका मकसद प्रत्येक दिल्लीवासी को पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों में स्विच करने के फायदों के बारे में जागरूक करना है।
Must Read: कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना
इसके साथ ही कोशिश है कि लोगों को दिल्ली की ईवी नीति के तहत विकसित किए जा रहे प्रोत्साहनों और बुनियादी ढांचे के बारे में संवेदनशील बनाया जा सके। इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली में प्रत्येक व्यक्ति को प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से शून्य उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में स्विच करने के लिए बताना, प्रोत्साहित करना और प्रेरित करना है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Automobile News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi