नई दिल्लीPublished: Jan 14, 2022 06:39:34 pm
Bhavana Chaudhary
ध्यान देने वाली बात है, कि भारत उन शीर्ष देशों में से एक है जो हर साल बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं दर्ज कराता है। इन सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मौतें और गंभीर चोटें आती हैं।
देश में सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मोटर वाहनों के लिए कम से कम छह एयरबैग अनिवार्य बनाने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है। यानी अब हर सेगमेंट की कार चाहे वह हैचबैक हो या एसयूवी सभी में 6 एयरबैग का होना अनिवार्य होगा।