ऑटोमोबाइल

Swift Facelift 2020 भारत में लॉन्चिंग को तैयार, इंटीरियर से लेकर फीचर्स तक सब कुछ होगा नया

मारुति स्विफ्ट ( Maruti Swift ) ( Swift facelift 2020 ) एक पावरफुल हैचबैक कार है जो ना सिर्फ फास्ट और स्पोर्टी है बल्कि इसमें काफी हाईटेक फीचर्स भी दिए जाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं जिसकी वजह से यह कार भारत में काफी पॉपुलर है।

Jun 27, 2020 / 05:38 pm

Vineet Singh

Swift Facelift 2020 is All Set to Launch in India

नई दिल्ली: मारुति सुज़ुकी ( Maruti suzki ) जल्दी भारत में अपनी पॉपुलर मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च ( Swift facelift 2020 ) करने वाली है। नई मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट बेहतरीन फीचर्स और नए इंजन के साथ मार्केट में लांच की जाएगी‌ आपको बताता है कि मारुति स्विफ्ट को भारत में काफी पसंद किया जाता है और नई फेसलिफ्ट मॉडल में नासिर इंटीरियर बल्कि एक्सटीरियर्स में भी काफी बदलाव किया गया है जो आप को साफ तौर पर देखने को मिलेगा।

मारुति स्विफ्ट ( Maruti Swift ) ( Swift facelift 2020 ) एक पावरफुल हैचबैक कार है जो ना सिर्फ फास्ट और स्पोर्टी है बल्कि इसमें काफी हाईटेक फीचर्स भी दिए जाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं जिसकी वजह से यह कार भारत में काफी पॉपुलर है।

आपको बता दें कि नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में हनीकॉन्ब मैश रेडिएटर ग्रिल दी जाएगी। इसके साथ ही बीच में एक क्रोम स्ट्रिप भी मिलेगी। इस कार में फ्रंट बंपर को पूरी तरह से चेंज कर दिया गया है और नया बंपर पहले से कहीं ज्यादा सपोर्ट और एग्रेसिव डिजाइन देता है इसके साथ ही कार में Dual-Tone एलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे।

इंजन और पावर ( Swift Facelift 2020 Features )

इंजन और पावर ( Swift Facelift 2020 Engine ) ( Maruti Swift facelift ) की बात करें तो नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट में अपडेटेड 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल वीवीटी पैट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो मारुति डिजायर फेसलिफ्ट में भी दिया जाता है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन फाइव स्पीड मैनुअल और फाइव स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा। इस कार की कीमत कितनी होगी अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

अगर फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको सेगमेंट के बेस्ट फीचर्स मिल सकते हैं साथ ही साथ नया लुक होने की वजह से यह कार आपको काफी पसंद आने वाली है। इस कार की कीमत ( Swift facelift 2020 price ) कितनी होगी अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में या इस साल के आखिर तक इस कार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

वैसे मारुति स्विफ्ट एक 5 सीटर कार है जिसमें आपको काफी ज्यादा स्पेस मिलता है इसके साथ ही आपको सामान रखने के लिए लगेज स्पेस भी दिया जाता है। लगेज स्पेस उस वक्त आपके बड़े काम आता है जब आप कहीं बाहर जा रहे होते हैं तब आप इसमें काफी सारा सामान रख सकते हैं यहां तक की दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली अन्य कई चीजों को भी आप इसमें रख सकते हैं।

Home / Automobile / Swift Facelift 2020 भारत में लॉन्चिंग को तैयार, इंटीरियर से लेकर फीचर्स तक सब कुछ होगा नया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.