scriptMaruti हुई फेल तो Tata ने पकड़ी रफ्तार, इन गाड़ियों के चलते बिक्री में ज़बरदस्त इजाफा | Tata Motors registers 38 percent growth in sales in November 2021 | Patrika News

Maruti हुई फेल तो Tata ने पकड़ी रफ्तार, इन गाड़ियों के चलते बिक्री में ज़बरदस्त इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 02, 2021 12:46:55 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

फेस्टिव सीज़न खत्म होने के बाद जहां मारुति सुज़ुकी और कुछ अन्य कंपनियों को बिक्री में काफी नुकसान हुआ है, वहीं टाटा मोटर्स को बिक्री में अच्छा फायदा हुआ है। इसी के चलते कंपनी की बिक्री नवंबर 2021 में कुल 38% तक बढ़ गई है।

tata_motors_registers_growth.png

Tata Motors registers growth in sales

नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माताकंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) को फेस्टिव सीज़न के खत्म होने के बाद भी बिक्री में नुकसान नहीं हुआ है। एक तरफ जहां मारुति सुज़ुकी जैसी कंपनियों को नवंबर 2021 के दौरान बिक्री में 9% का नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स को इसी महीने बिक्री में 38% का फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने में 29,778 यूनिट्स बेची है, जबकि पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 21,641 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में साफ है, कि जहां फेस्टिव सीज़न खत्म होने से कई कंपनियों की बिक्री कम हो गई है, वहीं टाटा मोटर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है और कंपनी बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
कमर्शियल वाहन की बिक्री में भी हुआ फायदा

बात अगर नवंबर 2021 के दौरान टाटा मोटर्स की कमर्शियल वाहनों की बिक्री की करें, तो इसमें भी कंपनी को फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने कुल 28,295 यूनिट्स बेची, जो एक रिकॉर्ड है। कंपनी ने 2020 में नवंबर के दौरान 26,218 यूनिट्स बेची थी। ऐसे में कंपनी को पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस साल नवंबर में कमर्शियल वाहनों की बिक्री पर कुल 8% का फायदा हुआ है। साथ ही नवंबर 2021में कंपनी ने बिक्री में 124% वृद्धि के साथ पिछले साल नवंबर में बेची गई 1,764 यूनिट्स के मुकाबले अपनी लोकल फैसिलिटी से 3,950 कमर्शियल वाहन भी भेजे। इससे साल भर में बिक्री पर 15% की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं MHCV ट्रकों, बसों और अंतरराष्ट्रीयबिज़नेस सहित MHCV की बिक्री नवंबर 2020 में 6,340 यूनिट्स के मुकाबले नवंबर 202 में 9,505 यूनिट्स की रही, जिससे इसमें भी फायदा हुआ। साथ ही कंपनी ने पिछले साल नवंबर में पैसेंजर वाहनों की 21,228 यूनिट्स बेची, जो इस साल नवंबर में 32% बढ़ोत्तरी के साथ 28,027 यूनिट्स की रही।
tata-cars.png
Nexon EV को भी हुआ फायदा

टाटा ने पिछले महीने Nexon EV की 1,751 यूनिट की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने बेची गई 413 यूनिट्स से 324% ज़्यादा रही। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती लोकप्रियता और डिमांड की वजह से ही टाटा मोटर्स को नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पर फायदा हुआ। साथ ही कंपनी को कम्युलेटिव पैसेंजर वाहनों की बिक्री पर भी 38% का फायदा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो