Published: Sep 27, 2022 01:32:07 pm
Bani Kalra
Tata Safari के दो नए वेरिएंट XMS और XMAS लॉन्च हो गये हैं । कंपनी को उम्मीद है ये दोनों वेरिएंट ग्राहकों को पसंद आयेंगे।
अगर आप टाटा मोटर्स की सफारी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सफारी के दो नए वेरिएंट XMS और XMAS को लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है ये दोनों वेरिएंट ग्राहकों को पसंद आयेंगे। कीमत की बात करें तो Safari XMS की कीमत 17.96 लाख रुपये और Safari XMAS की कीमत 19.26 लाख है, ये सभी कीमतें एक्स-शो रूम हैं।