scriptTata ने इंडियन आर्मी के लिए बनाई है ये खास SUV, इन फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Tata ने इंडियन आर्मी के लिए बनाई है ये खास SUV, इन फीचर्स में नहीं है कोई मुकाबला

6 Photos
6 years ago
1/6

भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने इंडियन आर्मी को टाटा सफारी स्टॉर्म (Tata Safari Storme Army) की स्पेशल एसयूवी बेचनी शुरू कर दी हैं। आइए जानते हैं कैसी हैं ये SUV और किन दमदार फीचर्स से इन्हें लैस किया गया है। इन एसयूवी को खासतौर पर इंडियन आर्मी के लिए तैयार किया गया है, इसलिए इन पर अलग पेंट किया गया है। रियर बंपर और फ्रंट बंपर पर ब्लैकआउट लैम्प्स दी गई हैं, एयर कंडिशनिंग, हॉरिजॉन्टल लाइट बीम को प्रॉजेक्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही ये एसयूवी सामान्य एसयूवी से काफी ज्यादा मजबूत भी हैं। इंजन और पावर की बात की जाए तो टाटा सफारी स्टॉर्म आर्मी एडिशन में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो 154 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टार्क पैदा करता है। 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है। अब तक मारुति सुजुकी की जिप्सी को इंडियन आर्मी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसकी जगह लेते हुए टाटा सफारी स्टॉर्म आ रही है। इंडियन आर्मी को कुल 3,192 टाटा सफारी स्टॉर्म यूनिट्स दी जाएंगी।

2/6

Tata Safari Storme में हार्ड टॉप और 800 किलो लोडिंग क्षमता वाला बनाया गया है।

3/6

टाटा सफारी स्टॉर्म पर स्पेशली मैटे ग्रीन कलर पेंट किया गया है।

4/6

टाटा सफारी स्टॉर्म आर्मी एडिशन में फ्रंट और रियर ब्लैक आउट लैंप दिए गए हैं।

5/6

इस एसयूवी में बोनट पर ऐंटीना, रियर पिंटल हुक और अंडरबॉडी सेफ्टी दी गई है।

6/6

इस एसयूवी में लैडर ऑन फ्रेम चेसिस, जबरदस्त सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लियरेंस और 4 व्हील ड्राइव दी गई है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.