scriptभारत में आई पहली इलेक्ट्रिक बाइक, टॉर्क मोटरसाइकिल ने लॉंच की T6X | Tork Motorcycles Introduces India's First Electric Bike T6X | Patrika News

भारत में आई पहली इलेक्ट्रिक बाइक, टॉर्क मोटरसाइकिल ने लॉंच की T6X

Published: Oct 02, 2016 07:21:00 pm

Submitted by:

अब भारत में इलेक्ट्रिक कार के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉंच हो गई है। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टॉर्क ने देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक T6X को लॉंच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1,25,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

अब भारत में इलेक्ट्रिक कार के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी लॉंच हो गई है। मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टॉर्क ने देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक T6X को लॉंच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत 1,25,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
टॉर्क मोटरसाइकिल के को-फाउंडर कपिल शेल्के ने बताया कि ये बाइक सिटी राइड के लिए बनाई गई है और पावर के मामले में ये 200 सीसी की किसी अन्य बाइक के बराबर है। टॉर्क T6X में 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है जिसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
 बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप लगाया गया है। मज़ेदार बात ये है कि बिक्री के वक्त ये बाइक एबीएस के साथ भी आएगी। टॉर्क T6X में ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है।
फिलहाल, कंपनी ने टॉर्क T6X को सिर्फ शोकेस किया है। इस बाइक को फिलहाल बिना किसी शुल्क के बुक किया जा सकता है, बाइक की डिलिवरी अगले साल शुरू की जाएगी।

 कंपनी का दावा है कि बाइक की लॉन्च के पहले देश की कई शहरों में चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जाएगी। शुरुआती तौर पर कंपनी प्रति शहर 100 चार्जिंग स्टेशन लगाने पर विचार कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो