नई दिल्लीPublished: Jan 14, 2022 10:06:54 pm
Bhavana Chaudhary
टोयोटा भारत में हिलक्स को एक ही इंजन विकल्प 2.8 लीटर डीजल इकाई के साथ पेश करती है, जो कि फॉर्च्यूनर को भी शक्ति प्रदान करता है।
नए साल को शुरू हुए अभी सिर्फ 14 दिन हुए हैं, और टोयोटा इंडिया अपनी दूसरी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नई कैमरी हाइब्रिड को भारत में पेश किया। जिसके बाद अब कंपनी हिल्क्स पिकअप ट्रक को लॉन्च करने जा रही है। बता दें, यह अपकमिंग हिलक्स उसी आईएमवी -2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर को रेखांकित करता है। Toyota भारत में हिलक्स को लॉन्च करके जापानी कंपनी खरीदारों के एक अलग वर्ग को लक्षित करना चाह रही है, जो इस आकार के वाहनों को पसंद करते हैं।