scriptToyota Hilux on platform of Fortuner Debuts on website bookings start | हो जाइए तैयार! Toyota Fortuner के प्लेटफॉर्म पर आ रहा है दमदार पिकअप ट्रक, कंपनी ने जारी किया अधिकारिक टीजर | Patrika News

हो जाइए तैयार! Toyota Fortuner के प्लेटफॉर्म पर आ रहा है दमदार पिकअप ट्रक, कंपनी ने जारी किया अधिकारिक टीजर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2022 10:06:54 pm

Submitted by:

Bhavana Chaudhary

टोयोटा भारत में हिलक्स को एक ही इंजन विकल्प 2.8 लीटर डीजल इकाई के साथ पेश करती है, जो कि फॉर्च्यूनर को भी शक्ति प्रदान करता है।

toyota_hilux_bookings-amp.jpg
Toyota Hilux Pickup

नए साल को शुरू हुए अभी सिर्फ 14 दिन हुए हैं, और टोयोटा इंडिया अपनी दूसरी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने नई कैमरी हाइब्रिड को भारत में पेश किया। जिसके बाद अब कंपनी हिल्क्स पिकअप ट्रक को लॉन्च करने जा रही है। बता दें, यह अपकमिंग हिलक्स उसी आईएमवी -2 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर को रेखांकित करता है। Toyota भारत में हिलक्स को लॉन्च करके जापानी कंपनी खरीदारों के एक अलग वर्ग को लक्षित करना चाह रही है, जो इस आकार के वाहनों को पसंद करते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.