scriptAUDI और BMW को फेल करने आ गई टोयोटा की सस्ती धांसू कार, इस दिन होगी लॉन्च | Toyota Yaris Sedan Soon Launch in India | Patrika News

AUDI और BMW को फेल करने आ गई टोयोटा की सस्ती धांसू कार, इस दिन होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2018 10:35:39 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

टोयोटा अपनी नई कार यारिस सेडान (Toyota Yaris) लॉन्च करने वाली है। यहा जानें कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इस कार के फीचर्स।

Toyota Yaris

जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा अपनी नई कार यारिस (Toyota Yaris) सेडान लॉन्च करने वाली है। इस कार इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है और मिली जानकारी के अनुसार, यारिस सेडान 18 मई, 2018 को भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर ड्यूल वीवीटी आई पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 108 बीएचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनेरट करेगा। ये कार 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आएगी। इसी के साथ इस कार में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो कि 17.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और कार का सीवीटी इंजन 17.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कैसी होगी ये कार
टोयोटा यारिस में फॉक्स लैदर सीट्स, क्रूज कंट्रोल, सीवीटी पैडल शिफ्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑल व्हील पावर ब्रेक, 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी, एबीएस, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रोजेक्टर टचस्क्रीन नेविगेशन, शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात की जाए तो इस कार में हैडलैंप्स, रियर कैमरा, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी पार्किंग लाइट्स, 15 इंच एलॉय व्हील, एलईडी हाईलाइट, एलईडी टेललाइट्स।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो टोयोटा यारिस सेडान की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.75 लाख रुपये हो सकती है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.07 लाख रुपये हो सकती है। आप इस कार को अपने नजदीकी टोयोटा शोरूम पर जाकर बुक कर सकते हैं और इस कार की डिलीवरी मई से शुरू हो जाएगी।

इन कारों से होगा मुकाबला
बाजार में टोयोटा यारिस सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सुजुकी सियाज से हो सकता है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद टोयोटा यारिस को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो