scriptUnion Budget-2016: BMW से लेकर नैनो तक सभी कारें महंगी | union budget 2016-17 live automobile sector important updates | Patrika News

Union Budget-2016: BMW से लेकर नैनो तक सभी कारें महंगी

Published: Feb 29, 2016 01:51:00 pm

Submitted by:

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को केंद्रीय बजट 2016-17 संसद में पेश किया।


वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 29 फरवरी साेमवार को संसद में केंद्रीय बजट 2016-17 पेश किया ।

तंगहाली से गुजर रहे आॅटोमोबाइल उद्योग को इस बजट से काफी उम्मीदें थी।

बजट में नैना जैसी छोटी कार से लेकर बीएमडब्लू जैसी सभी महंगी कारों पर टैक्स बोझ बढ़ा दिया गया है। इस वजह से इन सभी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। तंगहाली से जूझ रहे आॅटो सेक्टर के लिए यह बुरी खबर है।

बजट में आॅटो जगत से संबंधी प्रमुख घोषणाएं आैर उससे होने वाले प्रभाव को जानने के लिए नीचे पढ़ें-

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव

आॅटो उद्योग संबंधित मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया जाएगा। इससे यातायात सुगम होगा आैर रोजगार बढ़ेगा।

छोटी कारें महंगी

छोटी कारों पर
1% टैक्स बढ़ाए जाने से इनके दामों में इजाफा होगा।

डीजल कारें महंगी

डीजल कारों पर 2.5% टैक्स बढ़ाने से इन्हें खरीदना अब महंगा होगा।

एसयूवी कारें महंगी

एसयूवी कारों पर 4% टैक्स बढ़ाए जाने से इनकी कीमतें अब आैर बढ़ जाएंगी।

लक्जरी कारें महंगी

10 लाख से ज्यादा की सभी कारों पर 1% टैक्स बढ़ाए जाने से ये अब महंगी होंगी।

बैटरी वाली कार

बैटरी आॅपरेटेड कारों की कीमतों में कोर्इ बढ़ोतरी नहीं की गर्इ है।



……..लाइव बजट समापन तक जारी रहेगा



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो