scriptदमदार माइलेज के साथ हुंडई ग्रैंड i10 का नया वर्जन पेश, शुरुआती कीमत 4.58 लाख | Video: New Hyundai Grand i10 Facelift Launched | Patrika News

दमदार माइलेज के साथ हुंडई ग्रैंड i10 का नया वर्जन पेश, शुरुआती कीमत 4.58 लाख

Published: Feb 08, 2017 09:44:00 am

Submitted by:

santosh

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हैचबेक ग्रैंड आई10 का एडवांस्ड वर्जन पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत दिल्ली शोरूम में 4.58 लाख रुपए है।

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी हैचबेक ग्रैंड आई10 का एडवांस्ड वर्जन पेश किया, जिसकी शुरुआती कीमत दिल्ली शोरूम में 4.58 लाख रुपए है। हुंडई मोटर इंडिया के एमडी एवं सीईओ वाई के कू ने बताया कि आई10 के पेट्रोल वर्जन की कीमत दिल्ली शोरूम में 4.58 लाख रुपए से 6.82 लाख रुपए है। वहीं डीजल वर्जन की कीमत दिल्ली शोरूम में 5.68 लाख रुपए से 7.32 लाख रुपए रहेगी। 
भारत में ग्रेंड आई10 की 5.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई हैं। कंपनी को उम्मीद है कि नए आई10 से इस सेगमेंट में नया मानक तय होगा। ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 83पीएस पावर और 115एनएम टॉर्क जनरेट करता है, डीजल वेरिएंट की बात करें तो 1.1 लीटर के पुराने इंजन के बदले नया 1.2 लीटर इंजन लगाया गया है, जो 75पीएस पावर और 190एनएम टॉर्क जनरेट करता है।
पूरा हो सकता है आपका नई कार खरीदने का सपना, कंपनियां दे रहीं भारी छूट

कार के पुराने वाइन रेड कलर की जगह एक दम नया कलर रेड पैशन पेश किया है। वहीं इसके अलावा प्योर व्हाइट, स्लीक सिलवर कलर, ट्वाईलाइट ब्लू भी इसमें आपको मिल सकते हैं। कार में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स मिल रहे हैं जो कार के सेफ्टी फीचर्स को आकर्षक बना रहे हैं।
थोड़ी सी समझदारी से कार इंश्योरेंस का ऐसे लें अधिक लाभ

नई ग्रैंड आई10 फेसलिफ्ट के टॉप वेरिएंट में एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल एसी जैसे फीचर मिलेंगे। आई10 फेसलिफ्ट का मुकाबला निसान माइक्रा एक्‍टिव, मारूति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो, फोर्ड फीगो और मारूति की इग्निस से होगा। कंपनी का दावा है कि नई ग्रैंड आई10 के पेट्रोल मैनुअल में 19.77 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल ऑटोमैटिक में 17.49 किमी प्रति लीटर और डीजल में 24.95 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
कीमत-

Petrol

Era – Rs 4,58,400

Magna – Rs 5,22,990

Magna (AT) – Rs 5,98,990

Sports – Rs 5,65,990

Sports (O) – Rs 5,96,295

Sports (O) AT – Rs 6,82,790
Asta – Rs 6,39,890

Diesel

Era – Rs 5,68,400

Magna – Rs 6,15,990

Sports – Rs 6,58,989

Sports (O) – Rs 6,89,791

Asta – Rs 7,32,890

(All prices ex-showroom, Delhi)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो