बाइक

अब सड़कों पर नहीं नजर आएगी Yamaha R15, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

भारत में यामाहा वाईजेडएफ-आर15 (Yamaha YZF-R15) को बंद कर दिया गया है, यहां जानें क्या है वजह जो कंपनी ने उठाया ऐसा कदम।

Aug 22, 2018 / 12:44 pm

Sajan Chauhan

अब सड़कों पर नहीं नजर आएगी Yamaha R15, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइलं कंपनी यामाहा (Yamaha) अपनी बेहतरीन बाइक्स के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। अब यामाहा ने अपनी बेहतरीन और भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक्स में से एक आर-15 बंद कर दी है। आइए जानते हैं क्या रही वजह कि इतनी फेमस बाइक को बंद करना पड़ा।
यामाहा ने भारत में Yamaha YZF-R15 V2.0 वेरिएंट को बंद किया है। साल 2018 में 6 माह इस वेरिएंट की बिक्री शुरू हुई थी। भारत में यामाहा आर15 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है। अब इस बाइक का थर्ड जनरेशन मॉडल बिक रहा है। इस बाइक का ये मॉडल डिजाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस के मामले में काफी ज्यादा हाइटेक है। आर15 का 2.0 वेरिएंट बंद कर दिया है और इसका 1.0 वेरिएंट फिलहाल बेचा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Hyundai Elite i20 की ये बातें बनाती हैं इसे AUDI और BMW से भी खास

भारत में यामाहा वाईजेडएफ-आर15 (Yamaha YZF-R15) को लगभग 10 वर्ष पहले लॉन्च किया गया था। इस बाइक को 150सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्टाइलिश और पावर वाली बाइक माना जाता था। पहले वेरिएंट में सिंगल सीट आई थी उसके बाद दूसरे वेरिएंट 2.0 2011 में स्प्लिट सीट दी गई और शार्प टेल एंड दिया गया। 2015 में आर15 के फर्स्ट जनरेशन मॉडल को दोबारा अपडेट करके पेश किया गया। यामाहा आर-15 वी2.0 की कीमत लगभग 1.18 लाख रुपये थी और इसका यामाहा आर-15 3.0 वेरिएंट लगभग 9 हजार रुपये महंगा था। यामाहा आर-15 एस की कीमत 1.15 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- लुक और फीचर्स में कारों को भी फेल करेगा तीन पहियों वाला Peugeot Metropolis स्कूटर

यामाहा वाईजेडएफ-आर15 वी3.0 में 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 15 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.27 लाख रुपये है।
यामाहा आर15 एस में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 16.4 बीएचपी की पावर और 15 एनएम का टार्क जनरेट करता है। हाल ही में यामाहा आर15 वी3.0 मोटोजीबी वेरिएंट भी लॉन्च किया था। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.23 लाख रुपये है।

Home / Automobile / Bike / अब सड़कों पर नहीं नजर आएगी Yamaha R15, कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.