जनपद में माहौल बिगड़ने की कोशिश यूपी के अयोध्या मंडल अंबेडकर नगर जनपद में जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में संप्रदाय विशेष के लोग नारेबाजी करते हुए सड़क पर दिखाई दिए और पुलिस पर पथराव भी किया गया। स्थिति को संभालने के लिए जनपद के नियम व पुलिस अधीक्षक सहित मंडल के भी अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया हल्का बल प्रयोग कर पूरे मामले को बिगड़ने से बचा लिया लेकिन पुलिस आगे की स्थिति शांत पूर्ण माहौल बनाये रखने को देखते हुए जनपद में उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी का कार्य शुरू कर दिया है अब तक लगभग 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
उपद्रवियों पर रखी जा रही नजर अंबेडकर नगर के प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो अभी जनपद में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुका है लेकिन इस तरह से विशेष दिनों में माहौल बिगाड़ने वाली को बख्शा नहीं जाएगा उनकी पहचान कराई जा रही है। और अब तक 28 लोगों की गिरफ्तारी का कार्य पूरा कर लिया गया है आगे भी इस तरह के लोगों पर नजर बनी हुई है सर्विलांस और सोशल मीडिया सहित अन्य सभी प्लेटफार्म पर नजर रखी गई है अव्यवस्था फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।