Big Update; महिला सिपाही से खूनी खेल का सच बताने वाले को मिलेंगे एक लाख रुपये, गुप्त रहेगी पहचान
अयोध्याPublished: Sep 16, 2023 05:24:16 pm
Woman Constable Attack Case: सरयू एक्सप्रेस में अर्धनग्न लहूलुहान मिली महिला कांस्टेबल के साथ हुए खूनी खेल का सच पता लगाने के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपियों की जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।


महिला सिपाही के साथ ट्रेन में हुई थी दरिंदगी।
Woman Constable Attack Case: विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की ओर से एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। इसमें कहा गया है कि प्रयागराज के सोरांव के भदरी गांव की रहने वाली सुमित्रा पटेल बीती 30 अगस्त को फाफामऊ से सरयू एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। वह अयोध्या के हनुमानगढ़ी में ड्यूटी करने जा रही थीं। ट्रेन में मनकापुर से अयोध्या के बीच रात में किसी ने उनपर हमला किया। इसमें उनका चेहरा तक क्षत-विक्षत हो गया। अयोध्या स्टेशन पर ट्रेन की बर्थ के नीचे उन्हें अर्धनग्न मरणासन्न हाल में पाया गया था।