scriptनवरात्रि से तेज होगी निर्माण का कार्य 12 पिलर तैयार नापी जा रही भार छमता | 12 pillars ready to be measured by Navratri | Patrika News

नवरात्रि से तेज होगी निर्माण का कार्य 12 पिलर तैयार नापी जा रही भार छमता

locationअयोध्याPublished: Oct 07, 2020 09:40:17 am

Submitted by:

Satya Prakash

राम मंदिर निर्माण के लिए तैयार 12 पिलर की भार छमता नापने के लिए चेन्नई के एक्सपर्ट उपकरणों के साथ पहुंचे अयोध्या

नवरात्रि से तेज होगी निर्माण का कार्य 12 पिलर तैयार नापी जा रही भार छमता

नवरात्रि से तेज होगी निर्माण का कार्य 12 पिलर तैयार नापी जा रही भार छमता

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण के लिए 12 टेस्टिंग पिलर बनाये गए हैं। जिसकी भार छमता नापे जाने के बाद अन्य पिलर को बनाये जाने का कार्य तेज कर दिया जाएगा। चेन्नई के इंजीनियर उपकरणों के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं।
श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए 12 पिलर की टेस्टिंग में गुणवत्ता की रिपोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। रुड़की के एक्सपर्ट ने सही मानक बताया हैं। अब इसके भार छमता को देखा जाएगा। जिसके लिए चेन्नई के इंजीनियर उपकरणों के द्वारा नापेंगे इन 12 पिलर तीन सेट चार चार पिलर के बनाये गए हैं। जिसके लिए चेन्नई आईटीआई के एक्सपर्ट जांच करने अयोध्या पहुंचे हैं। जिसकी रिपोर्ट आते ही निर्माण कार्य को तेज कर दिया जाएगा। श्री राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक नवरात्रि से निर्माण कार्य को तेज कर दिया जाएगा। वहीं बताया कि बनाये गए पिलर की भार छमता नापने के लिए पिलर के सेट बनाये गए हैं जिस पर भारी वजन रख कर नापा जाएगा। जिसके लिए इंजीनियर लगे हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो