script14 Kosi Parikrama started in Ayodhya, lakhs of devotees arrived | अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु | Patrika News

अयोध्या में शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

locationअयोध्याPublished: Nov 21, 2023 10:35:39 am

Submitted by:

Markandey Pandey

अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा शुरू हो चुकी है। सुरक्षा के लिहाल से अयोध्या को पांच जोन और 11 सेक्टरों में विभाजित कर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है।

14_kosi_1.jpg
अयोध्या की चौदह कोसी परिक्रमा में भाग लेते श्रद्धालु।
Ayodhya News: सोमवार मध्यरात्रि से अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गयी, लाखों की संख्या में श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं ने सोमवार मध्य रात्रि से 14 कोशी परिक्रमा शुरू की, लेकिन मुहूर्त से 4 घंटा पहले ही परिक्रमा शुरू हो गई, धर्मनगरी अयोध्या के लगभग 45 किलोमीटर लम्बे परिक्रमा पथ पर लाखों पग एक साथ चल रहे हैं। यह परिक्रमा प्रत्येक वर्ष कार्तिक अक्षय नवमी तिथि को की जाती है।
पौराणिक मान्यता है कि अक्षय नवमी को किए गए कार्य कभी क्षय नहीं होता, अर्थात समाप्त नहीं होता इसलिए अक्षय नवमी को लोग धार्मिक अनुष्ठान पूजा पाठ दान पुण्य व व्रत करते हैं, मान्यता के अनुसार अक्षय नवमी को मिले पुण्य कभी छाया नहीं होते।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.