150 फुट गहरा बनेगा 1200 पिलर जनवरी से होगा कार्य : वासुदेवानंद सरस्वती
अयोध्या में तीन दिवसीय रामायण मेला का उद्घाटन करने पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में 4 दिवसीय रामायण मिला का प्रारंभ हुआ। पहले दिन मेले का उद्घाटन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व प्रयागराज पीठाधीश्वर जगद्गुगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने किया। इस दौरान अयोध्या के भी दर्जनों संत महंत मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए जनवरी माह से फाउंडेशन बनाये जाने की प्रक्रिया प्रारंम्भ करने की तैयारी है। अयोध्या पहुंचे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती ने मंदिर निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि पाइलिंग के दौरान भूमि में नीचे रेतीली मिट्टी पर रिसर्च किया गया है। अब जल्द ही कार्य प्रारंभ करने की तैयारी है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य वाह प्रयाग राज पीठाधीश्वर जगद्गुरु वासुदेवानंद सरस्वती पत्रिका टीम से खास बातचीत के दौरान बताया कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। और भारत सरकार ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया है। जिसके माध्यम से मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है। और हिन्दू समाज को विश्व पटल पर एक सम्मान प्राप्त हुआ है। वही बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में रेतीली मिट्टी है। ठोस मिट्टी नहीं है उसका रिसर्च किया गया है। मंदिर निर्माण के लिए 1200 सौ फुट नीचे जाएगा मंदिर टिकाऊ और हजारों वर्षों तक सुरक्षित रहे इसलिए विलंब हुआ है वही बताया कि जनवरी माह में निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। और 1 साल में ग्राउंड फ्लोर फिर दूसरी मंजिल और तीसरी मंजिल बनने में 3 वर्ष समय लगेगा।
अब पाइए अपने शहर ( Ayodhya News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज