scriptकांग्रेस की बड़ी रणनीति युवाओं के कंधों पर होगी 2019 का चुनाव | 2019 Election Preparation Congress | Patrika News

कांग्रेस की बड़ी रणनीति युवाओं के कंधों पर होगी 2019 का चुनाव

locationअयोध्याPublished: Jan 22, 2019 06:10:46 pm

Submitted by:

Satya Prakash

अयोध्या में 31 जनवरी को युवा शक्ति सम्मेलन के साथ प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस का बड़ा अभियान

ayodhya

कांग्रेस की बड़ी रणनीति युवाओं के कंधों पर होगी 2019 का चुनाव

अयोध्या : 2019 लोकसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस युवाओ को लेकर लड़ने जा रही हैं जिसके लिए प्रदेश के युवाओं को जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका हैं इसी उद्देश्य को लेकर कांग्रेस अयोध्या में भी युवा शक्ति सम्मेलन करने जा रहा हैं ।
अयोध्या महानगर युवक काँग्रेस के अध्यक्ष करन त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश युवाओं को हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 5 साल पूरे होने वाले है।लेकिन यह भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरीके से विफल रही है। आज का युवा हताश है निराश है। जब केंद्र में काँग्रेस सरकार थी उसने युवाओं को रोजगार देने का काम किया था। समाज का हर वर्ग चाहे वह युवा हो, किसान हो, मजदूर हो, व्यवसायी हो या कोई भी अन्य व्यक्ति हो इस निकम्मी भाजपा सरकार ने सबको ***** बनाने का काम किया है। लोगो से झूठे वादे किए आज समाज का हर तबका इस झूठी भाजपा सरकार से ऊब चुकी है परेशान हो चुकी है। आने वाले समय जनता इस झूठी भाजपा सरकार को हटाने का काम करेगी और अपना पूरा समर्थन काँग्रेस पार्टी को देकर आगामी लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनवाएगी। काँग्रेस पार्टी के कथनी और करनी में कोई अंतर नही है वो जो कहती है वो करती है।युवा शक्ति को एकत्र करने के उद्देश्य से महानगर युवा काँग्रेस कमेटी आगामी 31 जनवरी को विशाल युवा शक्ति संकल्प सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है जिसमे अधिक संख्या में फैज़ाबाद के नए युवा साथी कॉंग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे एवं आगामी लोकसभा चुनाव में डॉ निर्मलखत्री जी को सांसद बनाने व राहुल गाँधी जी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प भी लेंगे। सम्मेलन के मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष डॉ निर्मलखत्री, प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा महानगर युवा काँग्रेस के महासचिव शिवम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अवध किशोर तिवारी, अनस मुमताज, कैफ़ी कमर,गौतम कनौजिया आदि अन्य लोग मौजूद होंगें ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो